LP vs BG Dream 11 Team एवरेस्ट प्रीमियर लीग फाइनल 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 21, 2018 1:17 pm IST|Updated on: Dec 21, 2018 4:29 pm IST
LP vs BG Dream 11 Team | ललितपुर पैट्रिओट्स बनाम भैरवा ग्लैडिएटर्स, फाइनल मैच
LP vs BG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Everest Premier League 2018-19
Match Details:
Venue : Kirtipur
Time-Table: Dec 22 2018, 12:45 PM IST
LP vs BG Match Preview
एवरेस्ट प्रीमियर लीग अब अपने आखिरी पड़ाव में है. लगभग दो हफ्तों तक चले इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन, फाइनल में सिर्फ दो बेहतरीन टीमों ने जगह बनाई. ललितपुर पैट्रिओट्स और भैरवा ग्लैडिएटर्स की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. फाइनल मैच किर्तीपुर में ही खेला जाएगा.
ललितपुर खिताब का प्रबल दावेदार
आपको बता दें, ललितपुर फाइनल मुकाबले में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम थी. पहले क्वालिफायर मुकाबले में ललितपुर का मुकाबला दूसरे नम्बर की टीम काठमांडू किंग्स से हुआ था. ये मैच बेहद करीबी रहा था. ललितपुर को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी.
A Euphoric Celebration after a tough day
Players and officials of Lalitpur Patriots celebrate after making into the final of Everest Premier League (EPL). Lalitpur defeated Kathmandu Kings XI by one wicket in the last ball of the innings. pic.twitter.com/aaBHrlvw1Z
— cricketingnepal (@CricketingnepaI) December 18, 2018
काठमांडू को हरा बनाई फाइनल में जगह
पहले बल्लेबाजी करते हुए काठमांडू किंग्स की टीम महज 108 रनों पर ही सिमट गयी. जवाब में ललितपुर की शुरुआत बेहद खराब रही. महज तीन रन के स्कोर पर तोमर आउट होकर चले गये. फिर 20 रन पर विकेटकीपर कोल्सावाला भी चलते बने.
#LalitpurPatriots won by 1️⃣ WICKET with 0️⃣ BALL remaining at the first qualifiers of #eplt20 chasing 1️⃣0️⃣9️⃣ RUNS target. Kushal Bhurtel made highest 2️⃣9️⃣runs with 4️⃣ FOURS & 1️⃣ 6️⃣ off 2️⃣7️⃣ BALLS. Yogendra S. Karki scored 2️⃣8️⃣ RUNS including 1️⃣ FOUR off 2️⃣9️⃣ balls & was not out. pic.twitter.com/YZtpAY6gyB
— Lalitpur Patriots (@LP_Patriots) December 18, 2018
50 रन बनते-बनते ललितपुर की आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी. बाद में स्टार ऑलराउंडर योगेन्द्र कार्की ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे.
भैरवा ग्लैडिएटर्स भी खिताब रेस में
दूसरी और भैरवा ग्लैडिएटर्स ने पहले एलिमिनेटर मैच में चितवन टाइगरस को चार विकेटों से हराया. इसके बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में काठमांडू किंग्स को टीम ने छह विकेटों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में टीम की तरफ से रियान टेन डॉशेट ने 45 रन तो रवि इंदर सिंह ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर दबाव कम किया.
INTO THE FINALS!
Bhairahawa Gladiators register 6 wickets win over Kathmandu Kings XI to book a place in Final of EPL 2018.#KKXIvsBG #TVSEPL2018#BhairahawaGladiators #SagarmathaCement #CivilBank #ToklaTea #Yasuda pic.twitter.com/ge8ppXpG00— Bhairahawa Gladiators (@BhwGladiators) December 20, 2018
इसके बाद कप्तान वेसाव्कर और पौडेल ने टीम को जीत दिला दी. गेंद्बाजी में भैरवा टीम की तरफ से कुशाल मल्ला ने इस मैच में तीन विकेट और मोहम्मद नवीद ने दो विकेट हासिल किये थे.
LP vs BG Team News
दोनों टीमों के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, टीम में शायद ही कोई बदलाव हो. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अक्सर कप्तान फेर-बदल नहीं करते हैं.
LP vs BG Full Squad
Lalitpur Patriots:
Sunny Patel, K Bhurtel, S Jhora, N Joshi, YS Karki, K Khatri, JA Kolsawala, S Lamichhane, G Malla (c), LN Rajbanshi, S Rana, Rashaid Khan, P Sarraf, Surya Tamang, S Tamang, GY Tomar
Bhairahawa Gladiators
Aarif Sheikh, PS Airee, A Bohara, R Inder Singh B Karki, K Karki, Kushal Malla, P Mehra, Mohammad Naveed, RK Paudel,KC Prakash, H Shah, D Shrestha, RN ten Doeschate, B Thapa S Vesawkar (c)
LP vs BG Playing 11
Lalitpur Patriots:
विकेटकीपर : JA Kolsawala
बल्लेबाज : GY Tomar, G Malla, P Sarraf, K Bhurtel
ऑलराउंडर : S Jhora, Sunny Patel, Ys Karki.
गेंदबाज : S Tamang, Surya Tamang, LN Rajbanshi
Bhairahawa Gladiators
विकेटकीपर : PS Airee
बल्लेबाज : R Ten Doeschate, Aarif Sheikh, R Inder Singh, S vesawkar,
ऑलराउंडर : RK Paudel, M Naveed,
गेंदबाज :Kushal Malla, B Karki, K Karki, A Bohara
LP vs BG Dream 11 fantasy tips
विकेटकीपर : JA Kolsawala और PS Airee दोनों ही अपनी टीम के लिए काफी अहम हैं. प्रदर्शन के आधार पर कोल्सावाला आगे हैं. अब तक इनके बल्ले से 131 रन निकल चुके हैं.
बल्लेबाज : R Inder Singh बिना शक के इस टीम के कप्तान होंगे. टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. सात मैचों में उनके नाम 308 रन है. RK Paudel ने एलिमिनेटर मैच में ताबड़तोड़ 14 गेंदों पर 24 रन ठोके थे.
P Sarraf और K malla ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में हैं. कुशाल मल्ला ने पिछले मैच में तीन विकेट झटके थे. P Sarraf को टीम में रखा जा सकता है.
ऑलराउंडर : R Ten Doeschate, GY Tomar और Y Singh Karki ये तीनों खिलाड़ी हिटलिस्ट में हैं. तोमर तीसरे लीडिंग रन स्कोरर हैं. अब तक 206 रन बना चुके हैं. YS Karki ने सात विकेट निकाले हैं.
गेंदबाज : M Naveed के प्रदर्शन में निरंतरता है. टूर्नामेंट में उन्होने सबसे ज्यादा दस विकेट निकाले हैं. जबकि Sunny Patel ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं. A Bohara ने अब तक बढ़िया गेंदबाजी की है. टूर्नामेंट में सात विकेट हासिल कर चुके हैं.
BAN vs WI Dream 11 Team तीसरा टी-20 Match Prediction, Team News, Playing 11