MS-W vs BH-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing
Published on: Dec 18, 2018 11:55 am IST|Updated on: Dec 18, 2018 3:56 pm IST
MS-W vs BH-W Dream 11 Team | मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट
MS-W vs BH-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash Legaue 2018-19
Match Details:
Venue: The Gabba, Brisbane
TIme-Table: 19 Dec 2018, 9:20 AM IST
MS-W vs BH-W Match Preview
बुधवार को महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट का सामना मेलबर्न स्टार्स से होगा. इस मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान ‘द गाबा’ में होगा. ये पहला मौका होगा इस सीजन का, जब किसी इंटरनेशनल स्टेडियम में बिग बैश लीग का मैच खेला जाएगा.
ब्रिसबेन हीट को मिली है पिछले मैच में जीत
खैर, बात करते हैं दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में. अंक तालिका में इस समय ब्रिसबेन हीट पांचवें स्थान पर है. टीम को पिछले मैच में जीत मिली है. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में ब्रिसबेन की टीम ने 21 रनों से बाजी मारी. इस मैच में सेमी जॉनसं ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे.
https://twitter.com/HeatWBBL/status/1074190426196721665
हीट का दिखा टीम गेम
जबकि लौरा हैरिस ने नौंवें नंबर पर आकर 12 गेंदों में 29 रन ठोक डाले. और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ. जवाब में रेनेगेड्स की टीम 153 रन ही बना सकी. ब्रिसबेन हीट की तरफ से इस मैच में जेम्मा बार्स्बी और सुनलूस ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि सैमी को एक विकेट मिला.
मेलबर्न की बल्लेबाजी परेशानी का सबब
दूसरी ओर, मेलबर्न स्टार्स का सामना पर्थ स्कोर्चर्स से हुआ था. जहाँ टीम को चार विकेटों से रोमांचक मुकाबले में जीत मिली. लो स्कोरिंग वाले इस मैच में पर्थ की बल्लेबाज 90 रन ही बना सकी. जॉर्जिया एल्विस ने दो और निकोला हैन्कोक को एक विकेट मिला.
Awesome to have you back skip @DJbimmy, well deserved WOM for your spell today #TeamGreen#GoStars pic.twitter.com/NmFct7RLvJ
— Mignon du Preez (@MdpMinx22) December 16, 2018
जबकि कप्तान क्रिस्टन बीम्स को तीन विकेट मिले. जवाब में मेलबर्न स्टार्स के भी पसीने छूट गये. टीम को 91 रन बनाने में छह विकेट गंवाना पड़ा. किसी तरह स्टार्स ने ये जीत हासिल की.
MS-W vs BH-W Team News
ब्रिसबेन हीट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
मेलबर्न स्टार्स ने M Blows और Chloe Rafferty को इस मैच के लिए आराम दिया है.
SQUAD | Game 1 of 3 for the girls in green this week and we're taking on the Brisbane Heat! ? Here's the squad! #TeamGreen pic.twitter.com/u71vDrCexy
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 18, 2018
MS-W vs BH-W Squad
Melbourne Stars Women:
Lizelle Lee(w), Angela Reakes, Katie Mack, Mignon du Preez, Georgia Elwiss, Annabel Sutherland, Alana King, Nicola Hancock, Erin Osborne, Kristen Beams(c), Holly Ferling, Chloe Rafferty, Makinley Blows, Nicole Faltum, Elly Donald
Brisbane Heat Women:
Beth Mooney(w), Grace Harris, Sammy-Jo Johnson, Kirby Short(c), Jess Jonassen, Sune Luus, Delissa Kimmince, Laura Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Haidee Birkett, Josephine Dooley, Georgia Prestwidge, Charli Knott
MS-W vs BH-W Playing 11
Melbourne Stars:
विकेटकीपर :Lizelle Lee
बल्लेबाज : Mignon du Preez, Angela Reakes, Katie Mack,
ऑलराउंडर :Georgia Elwiss, Erin Osborne, Annabel Sutherland
गेंदबाज : Holly Ferling, Alana King, Nicola Hancock, Kristen Beams(C)
Brisbane Heat:
विकेटकीपर :Beth Mooney
बल्लेबाज : Laura Wolvaardt, Kirby Short (c), Laura Harris, Sune Luus,
ऑलराउंडर : Grace Harris,Jess Jonassen, Sammy-Jo Johnson,
गेंदबाज :Jemma Barsby, Delissa Kimmince, Haidee Birkett
MS-W vs BH-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : पहले मैच में शतक ठोकने के बाद L Lee का बल्ला चल नहीं रहा है. जबकि B Mooney लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रही है. ऐसे में मूनी को टीम में पहले लें.
बल्लेबाज : K Short ब्रिसबेन की तरफ से लीडिंग रन स्कोरर हैं. अब तक 126 रन बना चुकी हैं. L Harris ब्रिसबेन की दूसरी बल्लेबाज होंगी. जिसको टीम में लेना सही रहेगा. M Preez और A Reakes स्टार्स टीम के लिए रन बना रही हैं.
ऑलराउंडर : E osborne मेलबर्न की उपकप्तान हैं. एक मैच में ओस्बोर्न ने 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. S Jo-Johnson ने पिछले मैच में दो विकेट झटके थे. और 31 रन भी बनाए थे. अब तक सैमी छह विकेट चटका चुकी हैं. अभी J Jonassen के नाम पांच विकेट दर्ज है.
गेंदबाज : K Beams मेलबर्न स्टार्स की कप्तान हैं. अनुभव हैं इसलिए बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रही हैं. पर्थ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 13 रन देकर 3 तीन विकेट हासिल किये थे.
इसलिए, इस फैंटसी टीम की वह मुख्य गेंदबाज भी होंगी. जबकि A King हर मैच में विकेट निकाल रही है. ब्रिसबेन की तरफ से J Barsby ने पिछले मैच में 17 रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे.
AUS vs IND: चोट के कारण यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज से बाहर