बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी
Published on: Dec 14, 2018 11:06 pm IST|Updated on: Dec 15, 2018 10:34 am IST
17 दिसंबर से सिलहट में खेले जाने वाले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज में अब एक नया मोड़ आ गया हैं. हाल ही में टीम से बाहर चल रहे वेस्टइंडीज खिलाड़ी इविन लुईस को बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज की स्क्वाड में शामिल किया है.
वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान
क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय विंडीज टीम का ऐलान किया है. लुईस के साथ केस्रिक विलियम्स और शेल्डन कॉटरेल की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है. जबकि ओबेद मैकॉय और कॉयरान पोलार्ड चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इस बार बांग्लादेश और विंडीज के बीच खेले जाने वाली पारी में विंडीज टीम में कुछ फेरबदल किया गया हैं. टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसेल और एश्ले नर्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
आंद्रे रसेल को नहीं मिली जगह
अपनी पुरानी घुटने की चोट से झूज रहे विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रशेल को टीम से बाहर रखा गया हैं. वो रीहेब में अपना इलाज करा रहे हैं. इससे पहले भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में भी वो शामिल नहीं हुए थे.
तब यह उम्मीद लगाई जा रही थी की बांग्लादेश सीरीज के दौरान उनकी वापिसी देखने को मिलेगी लेकिन अभी रशेल पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में क्रिकेट बोर्ड ने उनको टीम से बाहर रखा हैं.
नर्स पहले से ही बाहर
ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स पहले से ही टी- 20 श्रृंखला से बाहर चल रहे थे. पिछले मैच के दौरान 29 साल के नर्स को कंधे में चोट लगी थी ,जिसकी वजह से वो भी भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे और बांग्लादेश सीरीज में भी यहीं वजह हैं जो, उनको आराम दिया गया हैं.
नए चेहरों को मिली जगह
विंडीड स्क्वाड में नया चेहरा शेरफेन रदरफोर्ड का है. इस 20 साल के बल्लेबाज को विंडीज टीम के लिए 8 मैचों में 230 रन बनाने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टी -20 सीरीज में मौका मिला है.
टीमें इस प्रकार है:
कार्लोस ब्रैथवाइट (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, फैबियन ऐलन, केस्रिक विलियम्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, इविन लुईस, निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), दिनेश रामदीन, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड,शेल्डन कॉटरेल, ओशैन थॉमस।