IN-U23 vs SL-U23 Dream11 एसीसी एमर्जिंग एशिया कप Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 14, 2018 12:16 pm IST|Updated on: Dec 14, 2018 12:16 pm IST
IN-U23 vs SL-U23 Dream11 Team|भारत अंडर 23 बनाम श्रीलंका अंडर 23
IN-U23 vs SL-U23 Dream11|Who Will Win Today Match
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही India-U23 की टीम अब खिताबी जंग के लिए घरेलू टीम Sri Lanka-U23 से भिड़ेगी। India टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अबतक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलें में Pakistan-U23 की टीम को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। वही Sri Lanka की टीम ने Bangladesh-U23 को हरा कर फाइनल का टिकट कटाया है।
India-U23 टीम टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेली है। टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में खेलें अपने सारे ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। Gaikwad , Himmat Singh, Nitish Rana जैसे बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। Himmat Singh ने पिछले दो मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। टूर्नामेंट में टीम की ताकत टीम की बल्लेबाजी ही रही है।
वही गेंदबाजी में स्पिन पिचों का Mayank Markande ने जम कर फायदा उठाया है। Markande ने सेमीफाइनल में भी चार विकेट अपने नाम किए थें। वही Ankit Rajpoot, Atit Sheth, Jayant Yadav ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
वही दूसरी तरफ Sri Lanka-U23 ने घरेलू परिस्थितियों का बखूबी इस्तेमाल किया है। टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है।Sandun Weerakkody, Shehan Jayasuriya, Asela Gunaratne ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Mendis ने सेमीफाइनल मुकाबलें में 91 रनों की लाजवाब पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
IN-U23 vs SL-U23 Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-U23 vs SL-U23 Playing 11
India-U23 Playing 11
विकेटकीपर : P Simran Singh
बल्लेबाज : R Gaikwad, Deepak Hooda, Ankush Bains, Himmat Singh
ऑलराउंडर : Nitish Rana, Jayant Yadav
गेंदबाज : Ankit Rajput, , Mayank Markande, Atit Sheth,(Doubt: Shams Mulani,Shivam Mavi)
Sri Lanka-U23 Playing 11
विकेटकीपर : Sandun Weerakkody
बल्लेबाज : Shammu Ashan, A Gunaratne, H Boyagoda, Avishka Fernando
ऑलराउंडर : Charith Asalanka, C Karunaratne, Kamindu Mendis
गेंदबाज : Asitha Fernando, Shehan Madushanka, Lasith Ambuldeniya
IN-U23 vs SL-U23 SQUAD
India U23 Squad – Jayant Yadav (c), Ankit Rajpoot, Nitish Rana, Ankush Bains (wk), Deepak Hooda, Atit Sheth, Himmat Singh, Prasidh Krishna, Ruturaj Gaikwad, Shivam Mavi, Mayank Markande, Siddharth Desai, Shams Mulani, Atharwa Taide, PrabhSimran Singh
Sri Lanka-U23 Squad – Shehan Jayasuriya, Sandun Weerakkody (wk), Chamika Karunaratne, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay, Jehan Daniel, Charith Asalanka (c), Shammu Ashan, Asitha Fernando, Avishka Fernando, Kamindu Mendis, Hasitha Boyagoda, Lasith Ambuldeniya, Shehan Madushanka, Nishan Madushka, Nishan Peiris
यह भी पढ़े – Twitter Slam Team India for not Picking Bhuvi for 2nd Test
IN-U23 vs SL-U23 Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sandun Weerakkody बेहतर विकल्प नजर आते है। Weerakkody ने सेमीफाइनल में भी अच्छी पारी खेली थी।वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी काफी ऊपर आते है। ऐसे में वो एक बेहतर चॉइंस होगें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Deepak Hooda, Himmat Singh, ,Gunaratne, Shammu Ashan बेहतर विकल्प होगें। Himmat Singh ने पिछले दो मैचों में कमाल की पारी खेली है। वही Gunaratne ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Nitish Rana, Jayant Yadav, C Karunaratne, Kamindu Mendis सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Jayant Yadav ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Karunaratne ने सेमीफाइनल मुकाबलें में चार विकट अपने नाम किए थे।वही Mendis का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ankit Rajpoot, Mayank Markande, Fernando, Shehan Madushanka सबसे बेहतर विकल्प होगें। Mayank ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को नचाया है। वही Ankit Rajpoot ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।