ATK vs BFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 13, 2018 12:01 pm IST|Updated on: Dec 13, 2018 3:58 pm IST
ATK vs BFC Dream 11 Team | एटीके बनाम बेंगलुरू एफसी
ATK vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Match Details:
Venue: Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru
Time-Table: 13 Dec 2018,7:30 PM IST
ATK vs BFC Match Preview
इंडियन सुपर लीग में आज बेंगलुरू एफसी का सामना एटीके से होगा. इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के श्री कांतीवीरा स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीजन का ये एटीके के लिए आखिरी मौका है. ताकि टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लें. हालांकि, बेंगलुरू एफसी टीम भी ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी.
“ATK are a good team and it’s going to be a very tough game. They want to be in the play-offs and need the points which makes victory against us a priority." More on what @CarlesCuadrat said on the eve of the big game at the Fortress. #BENKOL #WeAreBFChttps://t.co/q64itIXWTg
— Bengaluru FC (@bengalurufc) December 12, 2018
एटीके को हर हाल में जीतना होगा
लेकिन, सुनील छेत्री सेना को आगे सेमीफाइनल में भी मौके होंगे. इस सीजन एटीके के लिए याद करने जैसा कुछ भी नहीं है. 11 मैच खेले और सिर्फ मैचों में ही टीम को जीत मिल सकी. चार मुकाबले ड्रा रहे और तीन में टीम को हार मिली. शुरूआती प्रदर्शन दो बार की आईएसएल चैंपियन का ठीक नहीं रहा.
बन सकता है अंतिम चार का मौका?
यही वजह है कि टीम महज दो जीत से सेमीफाइनल में जाने से चूक गयी. इस समय एटीके के 16 अंक है. अगर, बेंगलुरू एफसी के खिलाफ जीत मिलती है. वो भी बड़े अंतर से तो फिर चांसेज बन सकते हैं. लेकिन, तब उसके लिए एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच होने वाले मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा.
On to our final match of 2018. Let's do this ?#AamarBukeyATK #BanglaBrigade pic.twitter.com/dXLzE2hkBs
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) December 13, 2018
बेंगलुरू एफसी की निगाहें जीत पर
दूसरी ओर, बेंगलुरू एफसी का प्रदर्शन शुरूआती मैचों से ही लाजवाब रहा है. अब तक टीम के 10 मैचों में 24 अंक है. और टीम पहले ही सेमीफाइनल की टिकट कटा चुकी है.
टीम की तरफ से उदांता सिंह पिछले चार मैचों से गोल मार रहे हैं. जबकि सुनील छेत्री टीम को लीड अच्छे से कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि अपने घर में बेंगलुरू टीम एटीके का शिकार कर पाती है या नहीं?
ATK vs BFC Team News
BFC:
बेंगलुरू एफसी की तरह से डिफेंडर H Khabra चोटिल हैं.
Miku इस मैच को भी मिस करेंगे.
ATK :
Pranoy Halder इस मैच में अब हिस्सा ले सकेंगे. गौर हो, उन्हें सस्पेंड किया गया था.
ATK vs BFC Head To Head
एटीके और बेंगलुरू एफसी के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गये हैं. और इन तीनों मौकों पर बेंगलुरू एफसी को ही जीत मिली है.
ATK vs BFC Possible line-ups
Bengaluru FC :
Gurpreet Singh Sandhu, Albert Serran, Juanan, Nishu Kumar, Rahul Bheke, Kean Lewis, Erik Paartalu, Udanta Singh, Dimas Delgado, Chencho Gyeltshen, Sunil Chhetri
ATK :
Arindam Bhattacharya,John Johnson, Andre Bikey, A Mukherjee, Ricky Lallawmawma,Pronay Halder, Manuel Lanzarote, Gerson Vieira, Hitesh Sharma, Everton Santos, Komal Thatal,
ATK vs BFC Dream 11 Fantasy Tips
Bengaluru FC:
बेंगलुरू एफसी की तरफ से फॉरवर्ड में Sunil Chhetri बेस्ट हैं. सुनील ने अब तक पांच गोल मारे हैं.
मुख्य स्ट्राइकर Chencho Gyeltshen का जलवा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ देखने को मिला था. उन्होंने इस मैच में एक गोल मारकर टीम को हारने से बचाया था.
युवा Udanta Singh इस सीजन के स्टार अपकमिंग खिलाड़ियों में से रहे हैं. उदांता पिछले चार मैचों में तीन गोल मार चुके हैं.
Rahul Bheke और Dimas Delgado बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लिहाजा, इन दोनों खिलाड़ियों को जरूर टीम में शामिल करें.
गोलकीपर के तौर G Sandhu की तुलना में फिलहाल कोई नहीं है. तो मेरी दोनों टीमों में संधू ही गोलकीपर होंगे.
ATK :
M Lanzarote ने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कुल दो गोल मारे थे. इस सीजन उनके नाम तीन गोल दर्ज है.
Komal Thatal एक बढ़िया ऑप्शन हैं.
AUS VS IND: मार्कस हैरिस ने कहा- बेहतर रणनीति के साथ करेंगे वापसी