FCG vs FCPC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 10, 2018 4:18 pm IST|Updated on: Dec 11, 2018 1:30 pm IST

FCG vs FCPC Dream 11 Team | एफसी गोवा बनाम एफसी पुणे सिटी

FCG vs FCPC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Super League 2018-19

FCG vs FCPC Match Details:

Venue: Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex Stadium, Pune

Time-Table: 11 Dec 2018, 7:30 PM IST

 

FCG vs FCPC Match Preview

इंडियन सुपर लीग में मंगलवार को एफसी गोवा का मुकाबला एफसी पुणे सिटी से होने वाला है. इस मैच का आयोजन छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाला है. दोनों पड़ोसी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ इस सीजन दूसरी बार मैदान में उतरेगी.

पिछली बार जब एफसी गोवा और पुणे के बीच मैच खेला गया था. तो गोवा को 4-2 से जीत मिली थी. गोवा टीम की तरफ से फेरन कोरोमिनस, ह्यूगो, जैकीचंद ने गोल दागे थे. जबकि पुणे की तरफ से मर्सेलिन्हो और अल्फारो ने गोल दागे थे.

पुणे का ये होगा आखिरी मैच

टूर्नामेंट में इस समय एफसी गोवा 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. टीम ने 9 मैचों में पांच मुकाबले जीते हैं. दो मैच ड्रा में निकले हैं जबकि दो दफा टीम को हार मिली है. वहीं, पुणे सिटी का इस सीजन का ये आखिरी मैच होगा.

ऐसे में पुणे जीत के साथ इस सफर को खत्म करना चाहेगा. पिछले मैच में पुणे ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-0 की शानदार जीत मिली थी. टीम के स्टार फुटबॉल मार्सेलिन्हो ने इकलौता गोल दागकर टीम को जीत दिलाई थी.

 

FCG vs FCPC Team News

Ashique Kuruniyan को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. लिहाजा, उनके खेलने की संभावना भी बहुत कम है.

 

FCG vs FCPC Head To Head

पुणे सिटी और गोवा के बीच अब तक इंडियन सुपर लीग के इतिहास में 9 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान गोवा को चार मुकाबलों में जीत मिली है. तो तीन मैचों में पुणे सिटी को जीत मिली है. बाकी दो मुकाबले ड्रा हुए हैं. वैसे, इस सीजन के लिहाज से देखें तो गोवा का पलड़ा ज्यादा भारी लगता है,.

 

FCG vs FCPC Playing 11

Pune City: 

Kamaljit Singh, S Golui, M Mills, S Panwar, Adil Khan, J Vila, Nim Dorjee Tamang, Iain Hume, Marcelo Periera, Nikhil Poojari, Robin Singh

FC Goa: 

Muhammed Nawaz, S Fernandes, M Fall, C Singh, Carlos Pena, A Jahouh, L Rodrigues, B Fernandes, Edu Bedia, Jackichand Singh, Ferran Corominas

 

FCG vs FCPC Dream 11 Team Fantasy Tips

FC Goa:

एफसी गोवा की तरफ से फॉरवर्ड में F Corominas होंगे. उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आठ गोल दर्ज है. जबकि पांच असिस्ट भी कोरोमिनस के नाम है.

Edu Bedia ने भी इस सीजन चार गोल मारे हैं. जबकि उनके नाम तीन असिस्ट भी दर्ज है. मिडफील्ड में Hugo Boumous भी अच्छा कर रहे हैं. ह्यूगो ने अब तक एक गोल और दो असिस्ट किये हैं.

Ahmed Jahouh भी इस सीजन अपना योगदान देने में सफल रहे हैं. अहमद के नाम तीन असिस्ट है. साथ ही कई मौकों पर वह गोल दागते रहे गये हैं. मोरोक्को का ये खिलाड़ी जबरदस्त है.

Jackichand Singh ने फॉरवर्ड में अच्छा काम किया है. कोरोमिनस की गैर मौजूदगी में उन्होंने अटैकिंग खेमा को अच्छे से संभाला भी था. इन्होने इस सीजन दो गोल और एक असिस्ट किये हैं.

B Fernandes ने भी मिडफील्ड में अपना जलवा बिखेरा है. फर्नांडीज ने दो गोल मारे हैं.

 

FC Pune City:

पुणे सिटी की तरफ से अब तक सिर्फ Marcelo Pereira का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. परेरा ने दो गोल मारे हैं.
Adil Khan, J Vila आदि जैसे खिलाड़ी डिफेंस में जरूर अच्छा किया है.

इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन टीम के लिए गोल भी मारे हैं.  I Hume पर खासा निगाहें होंगी. ह्युम अनुभवी हैं. लेकिन, नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article