आगामी टेस्ट के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
Published on: Dec 10, 2018 1:24 pm IST|Updated on: Dec 10, 2018 1:27 pm IST
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बाएँ हाथ के स्टार लेग स्पिनर एजाज पटेल को पहले टेस्ट में जगह मिली है. जबकि हैरानी वाली बात ये है कि विलियम सोमरविल को टीम से बाहर कर दिया गया है.
न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान
जी हाँ, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विलियम सोमरविल को टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एजाज पटेल ने किवी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने 123 रन देकर 7 विकेट झटके थे.
सोमवरविल को नहीं मिली जगह
जबकि विलियम सोमवरविल ने तीसरे टेस्ट मैच में सात विकेट हासिलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. न्यूजीलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता गैविन लार्सन ने अपने बयान में कहा,”एजाज ने यूएई टूर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है. साथ ही न्यूजीलैंड कंडिशन में उन्हें गेंदबाजी करना पसंद है.”
Here's our squad to face @OfficialSLC in a two Test series! The first Test starts this Saturday at the @BasinReserve with the next at Hagley Oval starting on Boxing Day. Full Details | https://t.co/W8tRaMG2P0 #NZvSL pic.twitter.com/ev8Ra6NmAq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 10, 2018
गैविन ने विलियम को टीम से बाहर करने पर भी अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा,”आबुधाबी टेस्ट में विलियम सोमरविल बिना शक के बेहतरीन परफोर्मर थे. सात विकेट उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही झटके. इससे हमें ये पता चला कि हमारी टीम में कई बेहतरीन स्पिनर्स हैं. जो कभी भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं. बता दें, न्यूजीलैंड ए के कप्तान विल यंग को इस टेस्ट टीम में तरजीह दी गयी है.
विल यंग को मिला टेस्ट में मौका
विल यंग ने पाकिस्तान ए के खिलाफ शतक जमाया था. इसके अलावा इंडिया ए के खिलाफ भी उन्होंने एक पारी में 123 रन बनाए थे. लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने के कारण ही विल यंग को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जगह दी गयी है. आपको बता दें, पहला टेस्ट मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है.
टीमें इस प्रकार है :-
केन विलियम्सन, टॉम लैथम, जीत रावल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, विल यंग
एडिलेड में टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत, ऐसा करने वाले कोहली बने पहले भारतीय कप्तान