PR vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 4, 2018 3:29 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 12:02 pm IST

PR vs TST Dream11 Team|पार्ल रॉक्स बनाम स्वाने स्पार्टन्स

 PR vs TST Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

अपने पिछले मैच में धमाकेदार जीत करने वाली Paarl Rocks का सामना टूर्नामेंट के 21वें मुकाबलें में Tshwane Spartans के साथ होगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो Paarl Rocks की टीम ने अपने 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है। जबकि Tshwane Spartans  ने इतने ही मुकाबलों में 2 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएगी।

 

Paarl Rocks की टीम पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है। टीम ने अपने पिछलें मुकाबलें में Durban Heats को 9 विकेट से रौंदा था। टीम की बल्लेबाजी इस समय बेहद शानदार रंग में नजर आयी है। कप्तान Faf du Plessis से लेकर Aiden Markram, Henry davids, Jaarsveld सभी ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। वही David Weise, Thomsan ने पिछले मैच में ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया था।

 

टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Bjorn Fortuin, Dane Paterson, , Tabraiz Shamsi ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Fortuin ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही Shamsi ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी कर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

 

वही दूसरी तरफ Tshwane Spartans के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशनजनक रहा है। टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। टीम अपने पिछले मुकाबलें में महज 112 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। टीम की बल्लेबाजी AB de Villiers, Dean Elgar के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आयी है।

 

हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज Cloete ने एक दो मैच में अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला भी खामोश ही नजर आया है।वही टीम की गेंदबाजी की बात करें तो Jeevan Mendis, Sipamla को छोड़ कर बाकी गेंदबाज कुछ खास नही कर पाए है।

 

 

PR vs TST Team News

Eoin Morgan, Cameron Delport, Dwayne Bravo इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Henry Davids पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नही है।

 

 

PR vs TST Playing 11

 

Paarl Rocks Playing 11

 

विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle

बल्लेबाज -Faf du Plessis, Aiden Markram, Cameron Delport, Vaughan van Jaarsveld

ऑलराउंडर -Dwayne Bravo, David Wiese

गेंदबाज -Bjorn Fortuin, Dane Paterson, Tshepo Moreki, Tabraiz Shamsi

 

Tshwane Spartans Playing 11

 

विकेटकीपर – Gihahn Cloete

बल्लेबाज – Dean Elgar, AB de Villiers,  Theunis de Bruyn Eoin Morgan

ऑलराउंडर -Sean Williams, Robert Frylick, Jeevan Mendis

गेंदबाज -Andrew Birch, Rory Kleinveldt, Lutho Sipamla

 

PR vs TST SQUAD

 

Paarl Rocks –  Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.

Tshwane Spartans  –   AB de Villiers (c), Gihahn Cloete (wk), Eldred Hawken, Sean Williams, Lungi Ngidi, Eoin Morgan, Rory Kleinveldt, Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Robbie Frylinck, Andrew Birch, Theunis de Bruyn, Sikandar Raza, Corbin Bosch, Shaun von Berg, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Lutho Sipamla

 

PR vs TST Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Gihahn Cloete बेहतर विकल्प होगें। Cloete ने कुछ मैचों में शानदार पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में AB Devilliers, Dean Elgar, Faf du Plessis, Aiden Markram सबसे अच्छे ऑप्शन रहेगें। Faf du Plessis ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। वही Markaram ने भी पिछले कुछ मैचों में कमाल की पारियां खेली है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर  Jeevan Mendis, Dwayne Bravo सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगें। Mendis ने पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Bravo  टी10 लीग में बेहद शानदार प्रदर्शन करके आए है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Bjorn Fortuin, Tabraiz Shamsi, Lutho Sipamla अच्छे विकल्प रहेंगे। Bjorn Fortuin ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। वही युवा गेंदबाज Sipamla ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article