PUN vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 28, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 29, 2018 2:47 pm IST
PUN vs GUJ Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
पुणेरी पलटन बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स|Match Preview,Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| पुणेरी पलटन बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन अबतक शानदार रहा है। इस सीजन में कई युवा स्टार खिलाड़ी निकल के आए है। छठे सीजन में गुरुवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगें। दिन के पहले मुकाबलें में Puneri Paltan का सामना इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी Gujarat Fortune Giants से होगा। Puneri Paltan अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते इस सीजन बेहद चिंतित नजर आयी है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन में भी नजर आया है। वही दूसरी तरफ Gujarat की टीम इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम का डिफेंस टीम की सबसी बड़ी ताकत बन कर उभरी है।
Gujarat Fortune Giants की टीम ने इस सीजन लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया है। टीम की एकजुटता ही टीम की सबसे बड़ी ताकत बन कर उभरी है। टीम ने अपने होम लेग में बाकी टीमों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के स्टार रेडर Sachin ने इस सीजन टीम को रेड में लगातार पॉइंटस दिलाए है। वही Mahendra Rajput ने कई मैचों का रुख अपनी मात्र एक रेड से पलट के दिखाया है।
Gujarat का डिफेंस इस दफा सबसे शानदार खेला है। Parvesh Bhainswal, Sunil Kumar, Ruturaj Koravi की तिकड़ी ने रेडरों को पॉइंटस के लिए बेहद मशकत करने पर मजबूर किया है। टीम के डिफेंस की मदद के चलते टीम ने कई मैचों में शानदार कमबैक किया है।
वही दूसरी तरफ Puneri Paltan की टीम ने सीजन की शुरुआत बेहद शानदार ढ़ंग से की थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में काफी निराशाजनक रहा है। टीम इस सीजन अपने मुख्य खिलाड़ियों की चोट से बेहद परेशान नजर आयी। जिसका असर टीम के खेल पर साफ तौर पर दिखाई दिया है। Nitin Tomar के चोटिल होने के बाद टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नही रही है। टीम के बाकी रेडर बुरी तरह से फ्लॉप रहे है।
MATCH DETAILS
कब – 29 नवंबर रात 8 बजे
कहाँ – Shree Shiv Chhatrapti Sports Complex, Pune
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Puneri Paltan – _DLLL
Gujarat Fortune Giants -WWDWW
PUN vs GUJ Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PUN vs GUJ SQUAD
Puneri Paltan- Girish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.
Gujarat Fortunegiants- Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan.
यह भी पढ़े – This Bowler will be India’s trump card vs Aus: Farokh Engineer
PUN vs GUJ Playing 7(Probable)
Puneri Paltan:
Defenders – Girish Maruti Ernak, Ravi Kumar, Rinku Narwal
All-rounder -Sandeep Narwal, Monu
Raiders – Akshay Jadhav, GB More
Gujarat Fortune Giants:
Defenders – Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala
All-rounder- Sunil Kumar
Raiders – Sachin, Dong Geon Lee, K Prapanjan
PUN vs GUJ Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Parvesh Bhainswal, Ruturaj Koravi, Girish Maruti सबसे बेहतर विकल्प होगें। Parvesh Bhainswal ने पिछले तीन मैचों में लगातार हाई फाइव लगाया है। वही Girish Maruti ने भी चोट के बाद शानदार वापसी की है।
All -rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Kumar, Monu सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Sunil ने पिछले मैचों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही Monu ने Nitin Tomar की अनुपस्थिती में बढ़िया रेड पॉइंटस लिए है।
Raiders – रेडर के तौर पर Sachin, K Prapanjan, GB More सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Sachiun ने लगातार रेड में पॉइंटस अपने नाम किए है। वही K Prapanjan ने पिछले कुछ मैचों में शादनदार टैकल पॉइंटस हासिल किए है।