JOZ vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 27, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 27, 2018 1:48 pm IST
JOZ vs TST Dream11 Team| Jozi Stars vs Tshwane Spartans
JOZ vs TST Dream11|Who Will Win Today Match
Mzansi Super League के 13वें मुकाबलें में सीजन की अबतक की दो सबसे कमजोर टीम एक दूसरे के सामनें होगी। AB devilliers की कप्तानी में खेल रही Tshwane Spartans का सामना Jozi Stars से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछलें मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीत कर जीत की लय प्राप्त करना चाहेंगी।
Jozi Stars ने अबतक तीन मुकाबलें खेले है। जिसमें टीम को दो में हार तो महज एक में ही जीत नसीब हुई है। दूसरे मैच में शानदार रंग में नजर आया टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले मैच में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Rassie van Dussen, Ryan Rickleton जैसे शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है। वही Reeza Hendricks के टीम में शामिल होने से टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हुई है। हालांकि Hendricks पिछले मैच में खाता तक नही खोल सकें थे।
वही टीम की गेंदबाजी Kagiso Rabada के आने से मजबूत हुई है। टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट शानादर प्रदर्शन किया है। Duanne Olivier, Eddie Leie, Beuran Hendricks की तिकड़ी ने बल्लबाजों को आसानी से रन नही बनाने दिए है।
वही दूसरी तरफ Tshwane Spartans की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास नही कर सकी है। टीम ने अपने चार मुकाबलों में तीन में हार का सामना किया है। टीम को अपने बारिश से प्रभावित मैच पिछले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।
AB Devilliers का बल्ला पहले मैच के बाद शांत ही रहा है। जो की टीम के लिए चिंता की बात रही है। वही टीम के अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नही कर पाए है। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Gihahn Cloete ने लगातार टीम के लिए रन बनाए है। टीम के गेंदबाज भी टीम के प्रदर्शन पर कुछ खास प्रभाव नही डाल सके है।
JOZ vs TST Team News
Tshwane Spartans ने चोटिल Lungi Ngidi की जगह Corbin Bosch को टीम मेंं शामिल किया है।
https://twitter.com/SpartansMSLT20/status/1067063073679257600
JOZ vs TST Playing 11
Jozi Stars Playing 11
विकेटकीपर -Dane Vilas
बल्लेबाज – Reeza Hendricks, Petrus van Biljon, Ryan Rickelton, Rassie van der Dussen
ऑलराउंडर – Daniel Christian, Simon Harmer, (Doubt : Dwaine Pretorius)
गेंदबाज -Kagiso Rabada , Beuran Hendricks, Duanne Olivier, Eddie Leie
Tshwane Spartans Playing 11
विकेटकीपर – Gihahn Cloete
बल्लेबाज – AB de Villiers, Dean Elgar, Theunis de Bruyn, (Doubt : Tony de Zorzi)
ऑलराउंडर -Sean Williams, Robert Frylinck, Jeevan Mendis (Doubt : Sikandar Raza)
गेंदबाज -Lutho Sipamla, Eldred Hawken , (Doubt : Corbin Bosch, Andrew Birch)
https://www.instagram.com/p/BqovQ4lBV-3/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
यह भी पढ़े – Indian Spinner jump to no.3 in ICC t20 Bowler’s ranking
JOZ vs TST SQUAD
Jozi Stars Squad – Calvin Savage, Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton, Daniel Christian, Chris Gayle, Beuran Hendricks, Eddie Leie, Petrus van Biljon, Duanne Olivier, Sinethemba Qeshile, Simon Harmer, Shimane Alfred Mothoa, Kagiso Rabada, Dwaine Pretorius, Reeza Hendricks.
Tshwane Spartans- AB de Villiers (c), Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Sean Williams, Eoin Morgan, Dean Elgar, Gihahn Cloete (wk), Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Andrew Birch, Rory Kleinveldt, Sikandar Raza, Lungi Ngidi, Shaun von Berg, Eldred Hawken, Robbie Frylinck, Lutho Sipamla
https://www.instagram.com/p/BqkcMFygUsq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
JOZ vs TST Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Gihahn Cloete सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Cloete का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर चला है। वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में AB de Villiers , Reeza Hendricks, Ryan Rickelton, Rassie van Dussen सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। AB de Villiers अपना दिन होने पर एक ओवर में मैच का रुख पलटनें का माद्दा रखते है। वही Ryan Rickelton, Van Dussen भी पिछले मैचों में रंग में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Jeevan Mendis, Daniel Christian सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Jeevan Mendis ने हर मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट निकाले है। वही Daniel Christian ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Beuran Hendricks , Kagiso Rabada, Lutho Sipamla सबसे अच्छे विकल्प होगें। Beuran Hendricks ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही Lutho Sipamla भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।