CD vs CTB Dream 11 Team द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Nov 23, 2018 1:14 am IST|Updated on: Nov 23, 2018 3:40 pm IST
CD vs CTB DREAM 11 TEAM| सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs केंटरबरी, द फोर्ड ट्रॉफी
CD vs CTB Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
The Ford Trophy 2018
Match Details:
Venue : Pukekura Park, New Plymouth
Date, Time : 24 Nov, 03:30 AM IST
24 नवंबर को फोर्ड ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. पहला मैच टूर्नामेंट की दो सबसे निचली टीमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और केंटरबरी के बीच खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे से अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम इस समय नौ मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. हालाँकि, पिछले मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को जीत मिली है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को मिली जीत
वेलिंगटन के खिलाफ टॉम ब्रूस की टीम को सात रनों से करीबी मुकाबले में जीत मिली. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279 रन बनाए थे. ओपनर बल्लेबाज ग्रेग हे ने 83 और टॉम ब्रूस ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में वेलिंगटन 39.4 गेंदों में 188 रन ही बना सकी. इसके बाद लगातार बारिश होने लगी. और मैच रेफरी ने डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को विजेता घोषित कर दिया.
केंटरबरी को फिर मिली हार
दूसरी ओर, केंटरबरी की हार का सिलसिला जारी रहा. ओटागो के खिलाफ टीम को चार विकेट की करारी शिकस्त मिली. ओपनर चैड बॉयज के शानदार शतक की बदौलत केंटरबरी ने निर्धारित 270 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ओटागो की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रैड विल्सन ने 126 रनों की विजयी पारी खेल टीम को जीत दिला दी. आपको बता दें, इस मैच में ओटागो के कप्तान जैकब डफी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट भी झटके थे.
CD vs CTB Team News
Canterbury :
Team announcement:
Head over to our brand new website to see the Canterbury Men's team announced for their final round of the Ford Trophy.
While you are there have a look around our new site!https://t.co/KX28kyntgH#WeAreCanterbury #CricketNation
— Canterbury Cricket (@CanterburyCrick) November 23, 2018
Central Stags
Good fun upsetting the @wgtnfirebirds on Sunday! Now it's off to PUKEKURA PARK for our last #FordTrophy this season vs our old mates @CanterburyCrick ? Scheduled start time 11am Saturday | Visit our @CDCricket website to save with a Pukekura Park Pass ?https://t.co/d7Eq3VRA80
— Central Stags ? (@CentralStags) November 21, 2018
CD vs CTB Last Match
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. तो केंटरबरी को पांच विकेट से जीत मिली थी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन ही बना सकी थी. जवाब में केंटरबरी के बल्लेबाजों ने इस मैच को 36वें ओवर में ही खत्म कर दिया. टॉम लैथम ने 73 रनों की विपारी खेली थी. जबकि विल विलियम्स ने चारा विकेट झटके थे.
CD vs CTB Full Squad:
Central Districts Squad :
Doug Bracewell (c), Kieran Noema-Barnett, Seth Rance, Ben Wheeler, Ryan McCone, Ben Smith, Tom Bruce, Greg Hay, Bevan Small, Josh Clarkson, Christian Leopard, Navin Patel, Felix Murray, Dean Foxcroft, Willem Ludick, Liam Dudding, Ma ava Ave.
Canterbury Squad :
Andrew Ellis, Tom Latham, Chad Bowes, Cam Fletcher , Theo van Woerkom , Matt Henry, Leo Carter, Ken McClure, Henry Nicholls, Cole McConchie (c), Stephen Murdoch, Will Williams, Henry Shipley, Jack Boyle, Fraser Sheat, Blake Coburn, Andrew Hazeldine, JS Case.
CD vs CTB Playing 11
Central Districts :
विकेटकीपर : Dane Cleaver(WK)
बल्लेबाज : Greg Hay, Tom Bruce, Josh Clarkson, Christian Leopard, Dean Foxcroft,
ऑलराउंडर :Willem Ludick
गेंदबाज : Felix murray, Ben Wheeler,Ryan McCone, Navin Patel/ Liam Ludding
Canterbury :
विकेटकीपर : Joel Harden
बल्लेबाज : Jack Boyle, Steve Murdoch, Michael Davidson, Leo Carter ( Doubt: Jeff Case)
ऑलराउंडर : Cole McConchie (c), Henry Shipley,
गेंदबाज : Will Williams, Edward Nuttall, Blake Coburn, Andrew Hazeldine
CD vs CTB Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : D Cleaver की टीम में वापसी हुई है. क्लीवर ने अपना पिछ्ला मैच इंडिया ए के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. इससे पहले Cleaver ने ऑकलैंड के खिलाफ भी 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
बल्लेबाज : S Murdoch केंटरबरी की तरफ से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. मुर्डोच के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 340 रन निकले है. J Boyle भी 227 रन बना चुके हैं. G Hay पिछले कुछ मैच से अच्छा खेल रहे हैं. वेलिंगटन के खिलाफ उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली थी.
J Clarkson मध्यक्रम में अच्छा खेल रहे हैं. क्लार्कसन 278 रन भी बना चुके हैं. जबकि D Foxcroft शुरूआती मैचों में नहीं थी. फॉक्सक्रॉफ्ट ने अब तक छह मैचों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान एक शतक और एक पचासे की मदद से उन्होंने 259 रन ठोके हैं.
ऑलराउंडर : C Mcconchie और W Ludick ऑलराउंडर की भूमिका में फिट बैठते हैं. बता दें, McConchie ने 246 रन बनाए हैं और 13 विकेट भी इस टूर्नामेंट में उनके नाम है.
गेंदबाज: W Williams, B Wheeler और F murray ये तीनों गेंदबाज फैंटसी टीम की लिस्ट में पहली पसंद होंगे. विल विलियम्स के नाम 11 विकेट दर्ज है.
HARMANPREET FEELS NO REGRET OVER DROPPING MITHALI AGAINST ENGLAND