PUL vs MAR Dream11 टी10 क्रिकेट लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 22, 2018 11:58 am IST|Updated on: Nov 22, 2018 6:15 pm IST

PUN vs MAR Dream11 Team |Punjabi Legends vs Maratha Arabians

PUN vs MAR Dream11| Who Will Win Today Match

Sharjah, 22 November at 9:30 PM

 

टी10 लीग के पांचवें मैच में Maratha Arabians का सामना Punjabi Legends से होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलनें मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में दोनों की चाहत जीत से आगाज करने की होगी। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। जिससें देखते हुए एक शानदार मैच होने की उम्मीद की जा रही है।

Maratha Arabians की टीम की बात की जाए तो टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है। टीम के पास काफी मैच विनर मौजूद है। जो मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते है। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Alex Hales , Hazratullah Zazai , Kamran Akmal जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने का दम रखते है। वही टीम के पास Dwayne Bravo, Faulkner के रुप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

वही टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास खुद कप्तान Rashid Khan जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज मौजूद है। वही Amir Hayat, Zahoor Khan कप्तान का साथ देते नजर आएंगे । टीम की गेंदबाजी ऑलराउंडर के होने से टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

वही दूसरी तरफ Punjabi Legends की टीम के पास एक से बढ़ कर एक घुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है। टीम के पास जहां बल्लेबाजी में Luke Ronchi, E Lewis, Umar Akmal  जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद है। तो वही गेंदबाजी में टीम के पास Plunkeet, Anwar Ali, Chris Jordan, Praveen Kumar जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी शामिल है। टीम अपने गेदबाजी के चलते काफी मजबूत नजर आ रही है।

PUL vs MAR Team News

Shoaib Malik ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। वो इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नही आएंगे।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

  PUN vs MAR Playing 11

 

Punjabi Legends Playing 11

विकेटकीपर -Luke Ronchi

बल्लेबाज – Evin Lewis, Umar Akmal, Shaiman Anwar (Doubt: Philip Salt)

ऑलराउंडर -Chris Jordan, Anwar Ali

गेंदबाज -Mitchell McClenaghan, Liam Plunkeet, Praveen Kumar (Doubt : Zahir Khan, Mohammad Shami)

 

Maratha Arabians Playing 11

विकेटकीपर -Kamran Akmal

बल्लेबाज -Alex Hales, Hazratullah Zazai, Brendan Taylor, James vince

ऑलराउंडर -Dwayne Bravo, James Faulkner (Doubt: Roelof van der Merwe)

गेंदबाज -Rashid Khan,Amir Hayat, (Doubt : Richard Gleeson, Zahoor Khan)

PUN vs MAR SQUAD

 

 Punjabi Legends Squad – Luke Ronchi, Jade Dernbach, Chris Jordan, Liam Plunkeet, Praveen Kumar, Evin Lewis, Mohammad Sami, Zahir Khan, Umar Akmal, Mitchell McClenaghan, Tom Moores, Anwar Ali, Hasan Khan, Shaiman Anwar.

Maratha Arabians – Rashid Khan, Kamran Akmal, Alex Hales, Dwayne Bravo, James Faulkner, James Vince, S Badrinath, Brendan Taylor, Adam Lyth, Roelof van der Merwe, Najibullah Zadran , Richard Gleeson, Hazratullah Zazai, Amir Hayat, Zahoor Khan.

 

PUN vs MAR Dream11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article