KAR vs MUM Dream11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19, Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Nov 19, 2018 12:46 pm IST|Updated on: Nov 19, 2018 6:31 pm IST
KAR vs MUM DREAM 11 TEAM | कर्नाटक बनाम मुंबई, रणजी ट्रॉफी 2018-19
KAR vs MUM Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
Ranji Trophy 2018-19
Round 03, Elite Group A
Match Details
Venue: KSCA Stadium, Belagavi
Date: 20 Nov 2018
Time: 9:30 AM
घरेलू क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमें रणजी ट्रॉफी के राउंड 3 मुकाबले में आमने-सामने होने जा रही है. कल से मुंबई और कर्नाटक के बीच बेलगवी में मैच शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार है. लिहाजा, ये मुकाबला हाई-वोल्टेज वाला होगा. आपको बता दें, मुंबई और कर्नाटक ने एक-एक मैच खेले हैं. और दोनों टीमों का मैच ड्रा में ही निकला है.
मुंबई-कर्नाटक दोनों को चाहिए जीत
लिहाजा, मुंबई और कर्नाटक के तीन अंक है. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी पिछले महीने ही जीता है. तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी के रूप में टीम के पास दो बड़े मिसाइल हैं. जो किसी भी बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बल्लेबाजी में आदित्य तारे, सूर्यकुमार यादव और सिद्देश लाढ बेहतरीन फॉर्म में हैं. जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे बल्ले से निचले ऑर्डर में कमाल कर रहे हैं.
दूसरी ओर, कर्नाटक की तरफ से ओपनर देगा निश्चल ने पिछले मैच में 113 रनों की पारी खेली थी. विकेटकीपर बी शरत भी अच्छे फॉर्म में हैं. और उन्होंने भी निचले ऑर्डर में आकर 103 रन बनाए थे. गेंदबाजी में जे सूचित ने विदर्भ के खिलाफ पिछले मैच में 9 विकेट हासिल किये थे. मयंक अग्रवाल, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भी कर्नाटक काफी मजबूत लग रही है. उम्मीद यही जा सकती है कि इस मैच में दो-चार शतक लगेंगे. और पेसरों का भी कमाल दिखेगा.
KAR vs MUM Team News
R Samarth, Kl rahul, P Shaw, Karun Nair, K Gowtham इस मैच में नहीं खेलेंगे.
KAR vs MUM Full Squad
Mumbai :
Jay Gokul Bista, Akhil Herwadkar, Ashay Sardesai, Suryakumar Yadav, Siddhesh Lad, Aditya Tare(w), Shivam Dubey, Dhawal Kulkarni(c), Shams Mulani, Tushar Deshpande, Karsh Kothari, Eknath Kerkar, Akash Parkar, Royston Dias
Karnataka:
Ravikumar Samarth, Dega Nischal, Krishnamurthy Siddharth, Karun Nair, Stuart Binny, Shreyas Gopal, Sharath BR(w), Vinay Kumar(c), Jagadeesha Suchith, Abhimanyu Mithun, Prasidh Krishna, Shishir Bhavane, Ronit More, Srinivas Sharath, Mir Kaunain Abbas, Liyan Khan, Pavan Deshpande
KAR vs MUM Playing 11
Karnataka
विकेटकीपर- BR Sarath
बल्लेबाज- Dega Nischal, KV Siddarth, (Doubt : Karun Nair, Ravikumar Samarth)
ऑलराउंडर- Stuart Binny, Shreyas Gopal, Jagadeesha Suchith
गेंदबाज- Vinay Kumar, Abhimanyu Mithun, Prasidh Krishna
Mumbai
विकेटकीपर- Aditya Tare
बल्लेबाज- Jay Gokul Bista, Siddhesh Lad, Akhil Herwadkar, Suryakumar Yadav, Ashay Sardesai
ऑलराउंडर- Shivam Dubey
गेंदबाज- Tushar Deshpande, Dhawal Kulkarni, Shams Mulani, K Kothari
KAR vs MUM Dream 11 Fantasy Team
विकेटकीपर : B Sharath ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली है. विदर्भ के खिलाफ उनके बल्ले से 103 रनों की शानदार निकली थी. जबकि A Tare मुंबई के अनुभवी विकेटकीपरों में से हैं. रेलवे के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 100 रन बनाए थे. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.
बल्लेबाज : D Nischal दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं. उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी आते हैं. D Nischal ने पिछले मैच में 113 रनों की बेमिसाल पारी भी खेली थी. वहीं, आर सामर्थ ने विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन बटोरे थे. S yadav मुंबई के उन बल्लेबाजों में से एक हैं. जिनसे आप लगातार रन की उम्मीद कर सकते हैं.
पिछले मैच में रेलवे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 83 रन बनाए थे. वहीं, S lad ने पहली पारी में 99 तो दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे. A Herwedkar उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं.
ऑलराउंडर : J Suchith ने विदर्भ के खिलाफ 9 विकेट लिए थे. तो वहीं, S Dubey ने 114 रनों की शानदार पारी खेली है पिछले मैच में.
गेंदबाज : T Deshpande ने रेलवे के खिलाफ 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे. और वह मैन ऑफ द मैच भी बने. S Mulani, D Kulkarni को टीम में जरूर लें. कर्नाटक की तरफ से P Krishna, A Mithun और V Kumar के रूप में आपके पास कई विकल्प मौजूद है.