PK-A vs EN-A Dream11 एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 17, 2018 7:43 pm IST|Updated on: Nov 18, 2018 10:24 am IST
PK-A vs EN-A Dream11 Team|Pakistan-A vs England Lions
PK-A vs EN-A Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match
Abu Dhabi, 18th November at 11:30 AM IST
Pakistan-A और England Lions के बीच पहले और एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट मैच रविवार को आबु धाबी में खेला जाएगा। England Lions की टीम यहां एक अनौपचारिक टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैच वा दो टी20 मैच खेलेंगी। Lions जहां दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। वही Pakistan-A की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगी।
England Lions की बात की जाए तो टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है। अंतरराष्टीय खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Jason roy, कप्तान Sam Billings, Ollie Pope जैसे शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है। वही Liam Livingstone, Jamie Overton जैसे दमदार ऑलरांउडर भी टीम में मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
वही टीम के पास गेंदबाजी में Jamie Porter, Danny Briggs , Mark Wood जैसे शानदार गेंदबाज टीम में मौजूद है। Mark Wood को अंतरराष्टीय क्रिकेट का काफी अनुभव है, ऐसे में वो इस मैच में काफी अहम रोल अदा करेंगें।
Pakistan-A की टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का यकनीन फायदा मिलेगा। Pakistan-A का रिकॉर्ड हमेशा से ही आबु धाबी के मैदान पर शानदार रहा है। टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Mohammad Rizwan , Khurram Manzoor, Shan Shakeel जैसे बेहतरीन बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।
वही टीम की गेंदबाजी में Mohammad Asghar, अनुभवी Ehsan Ali, जैसे दमदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। जो आबु धाबी की घरेलू परिस्थिती में बेहद खतरनाक साबित होगें। टीम में कप्तान Mohammad Rizwan,Ehsan Ali के रुप में दो अनुभवी प्लेयर मौजूद है।
PK-A vs EN-A Team News
Craig Overton , चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए है।
वही स्पिन गेंदबाज Matt Parkinson चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह Danny Briggs को टीम में शामिल किया गया है।
PK-A vs EN-A Playing 11
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर – Mohammad Rizwan
बल्लेबाज -Shan Masood, Abid Ali, Usman Salahuddin, Khurram Manzoor
ऑलराउंडर – Saud Shakeel (Doubt: Muhammad Saad)
गेंदबाज -Mohammad Asghar, Ehsan Adil , Taj Wali (Doubt: Ali Shafiq , Muhammad Irfan)
England Lions Playing 11
विकेटकीपर – Sam Billings
बल्लेबाज – Jason Roy, Ollie Pope, Tom Kohler Cadmore (Doubt: Joe Clark, Nick Gubbins)
ऑलराउंडर – Liam Livingstone, Jamie Overton
गेंदबाज – Jamie Porter, Danny Briggs, Mark Wood (Doubt: Dominic Bess)
PK-A vs EN-A SQUAD
Pakistan -A Squad – Khurram Manzoor, Shan Masood, Abid Ali, Saad Ali, Mohammad Saad, Mohammad Rizwan (C & wk), Saud Shakeel, Mohammad Irfan (SLA), Ehsan Adil, Taj Wali, Sameen Gul, Ali Shafiq, Mohammad Asghar
England Lions Squad – Sam Billings (c) , Jason Roy, Ollie Pope, Joe Clarke, Nick Gubbins, Tom Kohler-Cadmore, Liam Livingstone, Max Holden, Jamie Overton, James Porter, Saqib Mahmood, Dominic Bess, Amar Virdi, Mark Wood, Danny Briggs.
PK-A vs EN-A Dream11 Team
Pakistan-A की टीम से Shaan Masood , Mohammad Rizwan, Ehsan Adhil इस मैच में काफी उपयोगी प्लेयर साबित हो सकते है।
वही England Lions की तरफ से Sam Billings , Jason Roy, Mark Wood , Ollie Pope इस मैच में काफी प्रभाव डाल सकते है।