OTG vs CTB Dream11 Team द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Prediction,Team Preview, Playing 11

Published on: Nov 16, 2018 10:10 pm IST|Updated on: Nov 17, 2018 5:22 pm IST

OTG vs CTB Dream 11 Team | ओटागो बनाम केंटरबरी, द फोर्ड ट्रॉफी 2018

OTG vs CTB Match Prediction | Who Will Win Today’s match

 

The Ford Trophy 2018

Match Details:

Venue: Hagley Oval, Christchurch

Time: 18th Nov 2018

Date: 3:30 AM

 

रविवार को फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में ओटागो और केंटरबरी की टीमें आमने-सामने होंगी. ये दूसरा मर्तबा है जब दोनों टीमों में भिड़ंत होगी. खैर, ओटागो की टीम इस समय अंक तालिका में 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. तो वहीं, केंटरबरी दो जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर काबिज है. टूर्नामेंट के लिहाज से केंटरबरी को इस समय जीत की ज्यादा जरूरत है.

 

लेकिन, ओटागो को भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी. बता दें, सभी टीमों ने आठ-आठ मुकाबले खेल लिए हैं. और बाकी के बचे दो मैच में अगर ओटागो को हार का सामना करना पड़ता है. तो फिर फाइनल में जाने के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी.

 

केंटरबरी की लगातार पांचवीं हार

उधर, केंटरबरी ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. पहला मैच वेलिंगटन से हारने के बाद केंटरबरी ने लगातार दो मुकाबले जीते थे. और ऐसा लगा था ये टीम अंब रुकने वाली नहीं है. लेकिन, इसके बाद टीम की बत्ती गुल हो गयी. टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज को न्यूजीलैंड टीम ने चयन कर लिया. लिहाजा, टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो गयी.

बल्लेबाज फिर नहीं चले

पिछले मैच में टीम एक बार फिर वेलिंगटन के खिलाफ भिड़ी थी. 256 के जवाब में केंटरबरी 233 रन ही बना सकी. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले स्टीफन मुर्डोच ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर ने 42. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज वेलिंगटन के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका. लिहाजा, टीम को मात मिली.

 

OTG vs CTB TEAM NEWS

Kyle Jamieson, Theo Van Woerkom को न्यूजीलैंड ए टीम में चुन लिया गया है. इसलिए, वह इस मैच में हिस्सा नहीं होंगे.

H RutherFord इंडिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं.

 

OTG vs CTB PLAYING 11

Canterbury playing XI:

Chad Bowes, Jack Boyle, Stephen Murdoch, Cole McConchie(c), Leo Carter, Cam Fletcher(w), Andrew Ellis, Henry Shipley, Andrew Hazeldine, Will Williams, Blake Coburn

 

Otago Playing XI:

Brad Wilson, Mitch Renwick(w), Neil Broom, Nathan G Smith, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Josh Finnie, Christi Viljoen, Jacob Duffy(c), Matthew Bacon, Warren Barnes

 

OTG vs CTB DREAM 11 FANTASY TIPS:

विकेटकीपर : M Renwick ओटागो के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. और पिछले मैच में उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी.

बल्लेबाज : N Broom मिडिल ऑर्डर में लगातार ओटागो के लिए रन बना रहे हैं. नील ब्रूम ने आठ मैचों में 279 रन बनाए हैं. इसके अलावा J Finnie भी औसतन हर मैचों में रन बना रहे हैं. S Murdoch से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. पिछले मैच में उन्होंने 83 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले शतक भी ठोके थे. C Bowes टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. इसलिए हमने जगह दी है.

ऑलराउंडर : M rippon को आँख बंद करके लिया जा सकता है. इस युवा ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद से अच्छा खेला है अब तक. बता दें, पिछले मैच में रिपन ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा A Ellis को भी आप ले सकते हैं. कप्तान C Mcconchie बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. 26 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने पिछले मैच में तीन विकेट झटके.

गेंदबाज : J Duffy ने अब तक 14 विकेट लिए हैं. वहीं, M Bacon 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. कहने का मतलब ये है कि ये दोनों गेंदबाज शानदार फॉर्म में है. इसके अलावा N Smith भी एक बेहतर विकल्प आपके पास हो सकता है.

 

                                                      

 

छह महीने से बिना तनख्वाह लिए क्रिकेट खेल रही हैं पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी, जानें इसके पीछे की वजह

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article