AUS vs SA Dream11 एकमात्र टी20 मैच Team Preview, Match Prediction, Playing 11

Published on: Nov 16, 2018 12:03 pm IST|Updated on: Nov 16, 2018 6:24 pm IST

AUS vs SA Dream11| ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका | एकमात्र टी20 मैच

 

AUS vs SA Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

 

MATCH DETAILS

VENUE: Carrara Oval, Queensland

TIME : 1:50 PM

DATE: 17th November 2018

 

वनडे सीरीज हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में भिड़ेगी. ये मुकाबला क्वींसलैंड में कल खेला जाएगा. बता दें, अभी पिछले वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराया है. ये साल 2009 के बाद पहला मौका था. जब ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में द्विदेशीय सीरीज हारा है.

 

स्टेन-रबाडा का दिखा कहर

फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ख़ासकर, टीम के अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन सभी को प्रभावित किया. स्टेन इस सीरीज में अपने पुराने रंग में नजर आए. जहाँ वह लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार की गेंदें फेंक रहे थे. स्टेन, रबाडा ने 7-7 विकेट निकाले. जबकि डू प्लेसिस और मिलर ने सीरीज में शतक भी जड़ा.

 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी इस सीरीज में बल्लेबाजी रही. न आरोन फिंच चले. न टीम का मिडिल ऑर्डर. वॉर्नर और स्मिथ के बिना साफ़ तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अधमरी नजर आ रही थी. क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बता दें, साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को युएई में पाकिस्तान ने 3-0 से रौंदा था. टीम का मनोबल साफ़ तौर पर गिरा हुआ है. ऐसे में यहाँ से कमबैक करना टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

 

 

AUS vs SA Team News:

 Marcus Stoinis को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है. Jason Behrendorff को भी टीम में एंट्री मिली है.

 

खबरों की मानें तो तेज गेंदबाज डेल स्टेन साउथ अफ्रीका लौट चुके हैं. स्टेन इस टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

 

AUS vs SA Full Squad

Australia

Aaron Finch (c), Alex Carey (vc) , Ashton Agar , Jason Behrendorff , Chris Lynn , Glenn Maxwell , Ben McDermott , D’Arcy Short , Billy Stanlake , Marcus Stoinis , Andrew Tye, Adam Zampa

 

South Africa

Faf du Plessis (c), Farhaan Behardien, Quinton de Kock, Reeza Hendricks, Imran Tahir, Heinrich Klaasen, Aiden Markram, David Miller, Chris Morris, Lungi Ngidi, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi.

 

स्टीव वॉ का भारतीय टीम पर निशाना, कहा मौजूदा टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं

 

AUS vs SA Playing 11

Australia

विकेटकीपर – Alex Carey

बल्लेबाज – Aaron Finch ,Chris Lynn, Ben McDermott, D’Arcy Short

ऑलराउंडर – Marcus Stoinis , Glenn Maxwell

गेंदबाज – Billy Stanlake/ Nathan Coulter-Nile,  Adam Zampa/Ashton Agar, Andrew Tye, ( doubt :Jason Behrendorff)

 

 

South Africa 

विकेटकीपर –  Quinton de Kock

बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, David Miller,Henrich Klaasen, Reeza Hendricks

ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius (doubt: Chris Morris, Andile Phehlukwayo)

गेंदबाज – Kagiso Rabada , Lungi Ngidi, Imran Tahir (doubt: Tabraiz Shamsi)

 

AUS vs SA Dream11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Q D Kock पहली पसंद होंगे. इसके पीछे दो वजह है. पहले ये कि वह ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. दूसरा ये कि एलेक्स कैरी की तुलना में डी कॉक अच्छे फॉर्म में हैं.

 

बल्लेबाज : C Lynn, A Finch, D Short ये तीनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्पेशलिस्ट हैं. माने कि अगर इनमें से किसी एक भी दिन हो, तो फिर अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. B Mcdermott घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है. धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैकडरमोट को डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, रन आउट हो गये थे. अब अपने घर में उन्हें मौका मिला है. तो उम्मीद होगी कि लंबे-लंबे छक्के लगाएं.

 

उधर, साउथ अफ्रीका की तरफ से F Du Plessis, D Miller, A Markram ये तीनों बल्लेबाज को आप पहले ध्यान में रख सकते हैं. मिलर-डू प्लेसिस ने वनडे सीरीज में शतक भी लगाया था. वहीं, मार्करम बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. लेकिन, टी20 फोर्मेट में कोई भी बल्लेबाज 40 रनों का भी योगदान दे तो वह बड़ी बात होती है. और इडेन मार्करम इसमें कामयाब दिखते हैं.

 

ऑलराउंडर : वनडे सीरीज में M Stoinis का उदय हुआ है. और ग्लेन मैक्सवेल का अंत. खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल पर से कप्तान फिंच का भी भरोसा उठ गया है. वहीं, स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है. D Pretorius को पेह्लुकुवायो की जगह टीम में लाया गया. और इस युवा ऑलराउंडर ने दो मैचों में 5 विकेट निकालकर तत्काल के लिए टीम में जगह पक्की कर ली. आप इन दोनों खिलाड़ियों पर बाजी लगा सकते हैं.

 

गेंदबाज : K Rabada और L Angidi की जोड़ी ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली थी. रबाडा ने तो 7 विकेट चटकाए थे. वहीं, एंगीडी काफी किफायती गेंदबाज रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से A Tye उनके मुख्य गेंदबाज हैं. टी20 क्रिकेट के एंड्यू टाय बेहतरीन गेंदबाज हैं. तीन हैट्रिक भी ले चुके हैं. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की थी.

 

N Coulter Nile में विकेट लेने के अलावा रन बनाने की भी क्षमता है. पाकिस्तान के खिलाफ दर्शकों ने उनकी बल्लेबाजी का जलवा भी देखा था.  Imran Tahir वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे. सिर्फ दो विकेट ही निकाल सके थे. लेकिन, दोनों टीमों में से सबसे ज्यादा क्रिकेट का उन्हीं के पास अनुभव है. और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक भी निकाला था. उम्मीद कर सकते हैं कि इस टी20 मैच में ताहिर फिर से अपने रंग में दिखे.

 

                                                                                                 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article