MCFC vs NEUFC DREAM 11 PREDICTION इंडियन सुपर लीग, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS
Published on: Nov 8, 2018 4:07 pm IST|Updated on: Nov 8, 2018 4:07 pm IST
MCFC vs NEUFC DREAM 11 PREDICTION | मुंबई सिटी एफसी बनाम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
MCFC vs NEUFC MATCH | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
INDIAN SUPER LEAGUE 2018-19
MATCH DETAILS
VENUE: Indira Gandhi Athletic Stadium, Guwahati
DATE: 9th November 2018
TIME: 7:30 PM IST
इंडियन सूपर लीग सीजन 5 में शुक्रवार को मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अपने होमग्राउंड में खेलेगा. प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो दोनों ही टीमें इस समय एक ही नाव पर सवार है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने पांच मैच मुकाबले खेले हैं. जहां टीम को तीन में जीत मिली है तो दो मैच ड्रा साबित हुआ है. 11 अंकों के साथ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. नॉर्थईस्ट का पिछ्ला मुकाबला दिल्ली डायनामोज के खिलाफ हुआ था. जहाँ Gallego और Ogbeche के गोल की बदौलत नॉर्थईस्ट को 2-0 से जीत मिली.
दूसरी ओर, मुंबई सिटी एफसी को भी कम आंकना नॉर्थईस्ट के लिए भारी पड़ सकता है. एफसी गोवा के खिलाफ 5-0 से पीटने के बाद मुंबई सिटी एफसी ने लगातार दो मैच जीते हैं. टीम का मनोबल इस समय काफी उंचा है. हालांकि, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तुलना में मुंबई सिटी एफसी ने एक मैच ज्यादा खेले हैं. छह मुकाबलों में मुंबई को तीन में जीत मिली है. एक मैच ड्रा साबित हुआ है. जबकि दो मैचों में मुंबई सिटी को हार का सामना करना पड़ा है.
MCFC VS NEUFC TEAM NEWS:
Mislav Komorski और TP Rehenesh इस मैच में कमबैक करेंगे.
MCFC VS NEUFC HEAD TO HEAD:
मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान नार्थईस्ट यूनाइटेड को 2 मर्तबा जीत मिली है. जबकि मुंबई को पांच मैचों में जीत मिली है. सिर्फ एक मैच ड्रा साबित हुआ है.
MCFC VS NEUFC POSSIBLE LINE-UPS:
NorthEast United FC: TP Rehenesh, Mislov Komorski, Gurwinder Singh, Mato Grgic, Robert Lalthlamuana, Redeem Tlang, Rowllin Borges, Nikhil Kada, Federico Gallego, Juan Mascia, Bartholomew Ogbeche
Mumbai City FC: Amrinder Singh, Sauvik Chakrabarti, Joyner Lourenco, Lucian Goian, Subhasish Bose, Arnold Issoko, Sehnaj Singh, Paulo Machado, Milan Singh, Modou Sougou, Rafael Bastos
U-19 वल्ड कप में धूम मचा चुका यह भारतीय खिलाड़ी अब करेगा अमेरिका टीम की कप्तानी
MCFC VS NEUFC DREAM11 FANTASY TEAM:
गोलकीपर : गोलकीपर के तौर पर A Singh फिट हैं. पिछले मैच में चेन्नईन एफसी के खिलाफ वह पूरे रंग में दिखे थे.
डिफेंडर : L Goin, A Issoko, M Grgic और M komorski अपनी-अपनी टीम के बेस्ट और अनुभवी डिफेंडर हैं. लिहाजा, उन्हें जगह दी गयी है.
मिडफील्डर : M Sougou ने पिछले छह मैचों में तीन गोल दागे हैं. और मुंबई टीम काफी हद तक उनपर ही निर्भर करती है. इसके अलावा M Mirabaje के इधर से गोल तो नहीं आया है. लेकिन, वह अहम खिलाड़ी हैं. 26 साल के युवा फुटबॉलर R Borges ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दो गोल के साथ उन्होंने एक असिस्ट भी किया है. Okrah भी एक अच्छे विकल्प हैं. F Gallego ने पिछले मैच में गोल दागे हैं. नॉर्थईस्ट के बेहतरीन मिडफील्डरों में से एक हैं Gallego. आप इन्हें भी चुन सकते हैं.
फॉरवर्ड : Bartholomew Ogbeche अब तक छह गोल दाग चुके हैं. और इस सीजन अपनी टीम के वह लीडिंग स्कोरर भी हैं. इसके अलावा युवा P bhumij फॉरवर्ड खिलाड़ी के तौर पर लिया जा सकता है. भूमिज ने इस सीजन एक गोल दागे हैं.