CFC vs MCFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग सीजन 5 MATCH PREDICTION, TEAM NEWS
Published on: Nov 2, 2018 3:43 pm IST|Updated on: Nov 2, 2018 3:44 pm IST
CFC vs MCFC DREAM11 TEAM | चेन्नईन एफसी vs मुंबई सिटी एफसी
CFC vs MCFC MATCH PREDICTION | Who will win Today Match
MATCH DETAILS
VENUE : Jawaharlal Nehru stadium, Chennai
TIME : 7:30 PM
DATE: November 3, 2018
शनिवार को आइएसएल में दो बार की चैंपियन चेन्नईन एफसी टीम का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा. चेन्नईन एफसी के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. टीम पहले ही लगातार चार मैच हार चुकी है. पिछले मैच में एटीके ने चेन्नई को 2-1 से धोया था. टीम की ओर से सिर्फ कार्लोस सलोम ही गोल दागने में सफल रहे थे. दिल्ली डायनामोज के खिलाफ भी जॉन ग्रेगरी की टीम फिसड्डी साबित हुई. जबकि नार्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ चेन्नईन एफसी एक जीता हुआ आसान मैच हार गया. चेन्नई टीम अब तक पांच मैचों में दस गोल खा चुकी है. और टीम के खिलाड़ी इसका आधा यानी पांच गोल दागने में ही सफल रहे हैं.
डिफेंडर और फॉरवर्ड खिलाड़ियों की नाकामी साफ़ तौर पर देखि जा सकती है. पिछले मैच में कार्लोस सलोम ने गोल मारकर जरूर टीम का मनोबल ऊँचा किया. मगर, उन्हें थोई सिंह, ओरलेंडी और वनमॉलसाव्मा से मदद नहीं मिली. डिफेंस में लालरिन्जुआला, एली सेबिया क्या कर रहे हैं? ये सिर्फ वही जानते हैं. लेकिन, चेन्नईन एफसी को यहाँ से उठने की जरूरत है. वैसे, चेन्नईन एफसी के नाम बिना जीते शुरूआती के लगातार चार मैच हारने का रिकॉर्ड बन चुका है.
मुंबई सिटी एफसी ने किया है शानदार कमबैक
दूसरी ओर, मुंबई सिटी एफसी ने इस सीजन बतौर टीम बेहतरीन खेल दिखाया है. गोवा एफसी के खिलाफ टीम को 5-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन, इसके बाद मुंबई सिटी एफसी ने दिल्ली डायनामोज के खिलाफ शानदार कमबैक किया. Modou Sougou और Arnold Issoko के गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने दिल्ली डायनामोज को 2-0 से हराया. टीम इस समय अच्छे फॉर्म में हैं. और उम्मीद करते हैं कि चेन्नई और मुंबई का ये मुकाबला एकतरफा न हो.
आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए राहुल द्रविड़
CFC vs MCFC TEAM NEWS :
मुंबई सिटी एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह के खेलने पर फिलहाल संशय है.
CFC vs MCFC HEAD TO HEAD:
चेन्नई एफसी और मुंबई सिटी के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें चेन्नई ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, मुंबई सिटी एफसी को दो मैचों में जीत मिली है. एक मैच सिर्फ ड्रा साबित हुआ है.
CFC vs MCFC POSSIBLE LINE UPS :
Mumbai City : Ravi Kumar, Joyner Lourenco, Lucian Goian, Subhasish Bose, Sauvik Chakrabarti, Arnold Issoko, Sehnaj Singh, Milan Singh, Paulo Machado, Modou Sougou, Rafael Bastos
Chennaiyin FC : Karanjit Singh, Inigo Calderon, Eli Sabia, Jerry Lalrinzuala, Francisco Fernandes, Anirudh Thapa, Raphael Augusto, Thoi Singh, Andrea Orlandi, Issac Vanmalsawma, Carlos Salom
CFC vs MCFC DREAM 11 FANTASY TEAM :
गोलकीपर : बतौर गोलकीपर Ravi Kumar फिट बैठते हैं. क्योंकि पिछले मैच में दिल्ली डायनामोज के खिलाफ उन्हें दो क्लीन शीट मिले थे.
डिफेंडर : मुंबई सिटी एफसी की ओर से L Goian, S Bose, A Issoko ने डिफेंस में बेहतरीन खेल दिखाया है. गोवा के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. लेकिन, दिल्ली के खिलाफ गोईअन, शुभाशीष बोस और इसोको ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसी बिनाह पर हमने इन्हें चुना है. जबकि चेन्नई से सिर्फ Eli Sebia फिट बैठते हैं.
मिडफील्ड : M Soughou ने पिछले मैच में गोल दागे हैं. वहीं, P Machado मिडफील्ड में मुंबई टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. R Augusto परफेक्ट हैं.
फॉरवर्ड : C Salom ने पिछले मैच में गोल दागे हैं. Raphael Bastos के नाम एक गोल और एक असिस्ट दर्ज है. वहीं, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे JJ lalpekhlua से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.