OTG vs WEL DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Oct 30, 2018 11:50 am IST|Updated on: Oct 30, 2018 5:24 pm IST

OTG vs WEL DREAM 11 TEAM | ओटागो vs वेलिंगटन

 

Match Details

Venue : Basin Reserve, Wellington

Date :  31st Oct, 2018

Time : 3:30 AM

 

न्यूजीलैंड में चल रहे द फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में अगला मैच OTG vs WEL के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास इस समय जीत के अलावा कुछ नहीं बचा है. क्योंकि बाकी के टीमें अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में उपर आने की पुरजोर कोशिश कर रही है. चूँकि, फाइनल में दो टीमों का चयन राउंड रोबिन के आधार पर किया जाएगा. इसलिए, यहाँ मैच जीतना किसी भी टीम के लिए बेहद जरुरी है. खैर, ओटागो की टीम इस समय राहत महसूस कर रही होगी. क टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे मैच में ओटागो ने नॉदर्न नाइट्स को हराकर पहली जीत दर्ज की.

 

लिहाजा, रन रेट के आधार पर ओटागो इस समय प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. पिछले मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड की शानदार शतकीय पारी क्रिकेट फैंस को देखने को मिला. जबकि नंबर तीन बल्लेबाज नील ब्रूम ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए अर्धशतक लगाया. इसके अलावा गेंदबाजी में Jacob Duffy, Barnes, Bacon भी चमके. जीत की वजह से ओटागो का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. अब देखने वाली बात होगी कि टीम इस जीत को जारी रख पाती है या नहीं?

 

CD VS NK DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

 

वेलिंगटन को संभलना होगा

उधर, वेलिंगटन को पहले मैच में जीत मिली थी. लेकिन, दूसरे मैच में ही टीम को एक करीबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. ऑकलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में वेलिंगटन को 13 रन से मात मिली. इससे पहले ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50  ओवरों में नौ विकेट खोकर 276 रन बनाए. इस दौरान ओपनर बल्लेबाज सीन सोलिया ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 63 रन बनाए. कप्तान Craig Cachopa ने भी 49 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में Hamish Bennett ने तीन जबकि Ollie Newton ने दो विकेट निकाले.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंगटन की टीम 50 ओवर में 277 रन ही बना सकी. कप्तान M Bracewell ने 120 रनों की जुझारू पारी जरूर खेली. मगर, अन्य बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला. लिहाजा, टीम  जीत से 13 रन दूर रह गयी. बावजूद इसके टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यही वजह है कि वेलिंगटन इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. लेकिन, यहाँ से उपर जाने के लिए टीम को ओटागो के खिलाफ जीत दर्ज करनी पड़ेगी.

 

OTG vs WEL TEAM NEWS :

Ollie Newton फ़िलहाल चोटिल हैं. और इस मैच में न्यूटन नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह Alex Ridley को लाया गया है.

 

OTG vs WEL FULL SQUAD :

 

Wellington Squad:

Hamish Bennett (c), James Neesham, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Ian McPeake, Ollie Newton, Ben Sears, Peter Younghusband, Lauchie Johns, Jakob Bhula, Andrew Fletcher

 

Otago Squad:

Neil Broom, Hamish Rutherford, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Jacob Duffy , Shawn Hicks, Mark Craig (c), Josh Finnie, Warren Barnes, Nathan G Smith, Matthew Bacon, Mitch Renwick

 

OTG vs WEL Playing 11 :

Stay Tuned

 

OTG vs WEL DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : M Renwick उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसलिए, रेनविक के फैंटसी अंक दिलाने के चांसेज ज्यादा है.

बल्लेबाज : N Broom ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. पिछले मैच में उन्होंने फिफ्टी भी लगाई थी. जबकि H Rutherford के बल्ले से शतक निकला है. J Finnie भी अमूमन हर मैच में दहाई अंक स्कोर करने में कामयाब रहते हैं. इसके अलावा A Fletcher, M Bracewell दोनों इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं.

ऑलराउंडर : J Neesham एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. और उनका जलवा पिछले मैच में देखने को भी मिलेगा. नीशम ने 63 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिए थे. Luke Woodcock एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं.

गेंदबाज : J Duffy, W Barnes, H Bennett को पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर हमने टीम में जगह दी है.

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article