PUN vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 23, 2018 11:59 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 10:11 am IST
PUN vs UP Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
Puneri Paltan vs Up Yoddha Match preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018 | Puneri Paltan vs Up Yoddha
प्रो कबड्डी लीग के Inter Zone Challenge राउंड में बुधवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Bengaluru Bulls का सामना Haryana Steelers के साथ होगा। वही दिन के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम Puneri Paltan के सामनें Up Yoddha की चुनौती होगी। दोनों ही मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
Up Yoddha का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले है,जिसमें टीम को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम को महज एक मैच में जीत मिली है, तो वही एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम के रेडर Rishank devadiga, Shrikant Jadhav ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही किया है। टीम में इस सीजन तालमेल की कमी भी देखनी को मिली है।
टीम के डिफेंडरों की बात करें तो Nitesh kumar, Jeeva Kumar, Amit जैसे डिफेंडरों ने टीम को निराश किया है। हालांकि टीम ने पिछलें मुकाबलें में Bengal Warriors के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए ड्रॉ खेला था। टीम के रेडर Prashant Kumar rai ने टीम ने टीम को सबसे ज्यादा पॉइंट दिलाए थे, तो वही Sagar Krishna ने भी उनका बखूबी साथ निभाया था।
Puneri Paltan की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के स्टार रेडर Nitin Tomar ने इस सीजन रेड में सबसे ज्यादा पॉइंट टीम को दिलाए है। वही टीम युवा खिलाड़ी Akshay jadhav ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
टीम के डिफेंस की कमान को कप्तान Girish Maruti ने बखूबी तरीके से निभाया है। वही Ravi Kumar , Monu ने भी उनका साथ शानदार तरीके से निभाया है। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आयी है। रेडर के नही चलने पर टीम के डिफेंस ने भी टीम को इस सीजन काफी मैचों में जीत दिलाई है।
MATCH DETAILS
कब – 24 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – श्री शिवाजी छत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स, पुणे
पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Puneri Paltan – WWWWL
Up Yoddha -DLLLW
PUN vs UP Dream11 Team News
Puneri Paltan – टीम ने पिछलें कुछ मैचों मे शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसें में टीम प्लेंइग 7 से छेड़छाड़ नही करना चाहेगी।
Up Yoddha – टीम ने अपने पिछलें मैच में शानदार खेल दिखाया था और बंगाल जैसी टीम के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ऐसे में टीम बदलाव के बारे में नही सोचेगी।
PUN vs UP SQUAD
Puneri Paltan- Girish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.
UP Yoddha– Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.
PUN vs UP Playing 7(Probable)
Puneri Paltan- Girish Maruti Ernak(c), Nitin Tomar, Akshay Jadhav, Shubham Shinde, Ravi Kumar, Monu, Rinku Narwal.
UP Yoddha- Rishank Devadiga(c), Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav.
PUN vs UP Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर Girish Maruti, Ravi Kumar, Nitesh Kumar इस मैच के लिए अच्छे विकल्प होगे। Girish का प्रदर्शऩ इस साल लाजवाब रहा है। तो वही Ravi ने भी टैंकल कर कुछ अच्छे पॉइंट लिए है।
All-rounders – ऑलराउंडर के तौर पर Sagar krishna , Monu सबसे अच्छे विकल्प नजर आते है। Sagar ने पिछलें मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तो वही Monu ने टीम में वापसी के बाद से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Nitin Tomar, Rishank Devadiga , Prashant Kumar सबसे बेस्ट चॉइस होगे इस मैच के लिए। Nitin का इस सीजन प्रदर्शन शानदार रहा है, तो वही Prashant ने पिछलें मुकाबलें में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।
PUN vs UP Dream11 Team