DDFC vs CFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW
Published on: Oct 22, 2018 4:09 pm IST|Updated on: Oct 22, 2018 6:07 pm IST
DDFC vs CFC DREAM11 TEAM| इंडियन सुपर लीग सीजन 5
When and where:
Venue: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
दिल्ली डायनामोज की टीम ने अब तक इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन में तीन मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन, अब भी टीम को एक अदद जीत की तलाश है. जोसेफ गोम्बो की टीम की सबसे पॉजिटिव बात ये रही कि दिल्ली ने अपने हर मैच में गोल मारे हैं. दो मैच ड्रा पर निकला है. जबकि एटीके के खिलाफ टीम को अंतिम समय में 1-2 से पिछड़ना पड़ा. टीम अगर, जीतने में सफल नहीं हो रही. तो कम से कम ड्रा जरूर कर ले रही है. मगर, टूर्नामेंट में टीम को अभी काफी मैचेज खेलने हैं. और यहाँ से टीम को या तो जीत मिल सकती है या हार. दिल्ली डायनामोज के खिलाड़ियों ने अब तक दम जरूर दिखाया है.
सिर्फ ड्रा से नहीं चलेगा काम
मगर, टीम दूसरे हाफ में कहीं न कहीं ढीली पड़ जाती है. पिछले मैच में कोच जोसेफ ने सेंटर बैक खिलाड़ी Gianni Zuiverloon को अनुभवी Marcos Tebar की जगह आजमाया था. मगर, ये प्रयोग काम नहीं आया. हालांकि, युवा प्रीतम कोटाल और नारायन दास अच्छा खेलते आए हैं. केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ फॉरवर्ड खिलाड़ी Andrija Kaluđerović एक गोल दागने में सफल रहे. दिल्ली के मिडफील्डरों को काम करने की काफी जरुरत है. वो इसलिए क्योंकि शुरुआती के दो मुकाबलों में फॉरवर्ड से एक भी गोल नहीं आ सका था. Marcos Tebar फिलहाल चोटिल है. केरल के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. देखने वाली बात होगी कि चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले वो फिट हो पाते हैं या नहीं?
Chennaiyin FC को हर हाल में चाहिए जीत
Chennaiyin FC की हालत खराब है. दो बार की आइएसएल चैंपियन चेन्नई एफसी ने इस सीजन तीन मैच खेले हैं. और तीनों मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. पहले मैच में बेंगलुरु एफसी ने चेन्नई को 1-0 से धोया. इसके बाद एफसी गोवा से टीम 3-1 से पिट गयी. लेकिन, तीसरे मुकाबले में चेन्नई को आसानी से जीत मिल सकती थी. एक समय चेन्नई टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ 3-1 की बढ़त बना चुकी थी. मुकाबला खत्म हुआ तो स्कोर 4-3 का रहा. North East United FC की टीम ने Chennaiyin FC को 4-3 से धो डाला. कोच जॉन ग्रेगरी के साथ टीम कहीं न कहीं इस समय दबाव में है. क्योंकि इंडियन सुपर लीग इतिहास में अब तक सिर्फ एफसी गोवा ही एकमात्र टीम थी. जिसे शुरूआती के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन, अब चेन्नई एफसी टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी है. टीम की डिफेंस खेमा कारगर साबित नहीं हुई है. Mailson Alves और Eli Sabia फॉर्म में नहीं है. जबकि Jerry Lalrinzuala से फैंस झूठी आस लिए बैठे हैं. अर्जेंटीनी फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी Carlos Salom का हाल बड़े नाम दर्शन छोटे जैसा हो गया है. टीम पूरी तरह से बिखरी हुई है. ऐसे में जॉन ग्रेगरी कैसे इस परिस्थिति को टैकल करते हैं. ये दिल्ली डायनामोज के खिलाफ मैच में पता चल जाएगा.
DDFC vs CFC TEAM NEWS:
DELHI DYNAMOS : Marcos Tebar चोटिल हैं. और उनके खेलने की संभावना भी कम है.
DDFC vs CFC POSSIBLE LINE-UP
Delhi Dynamos: Dorronsoro (GK) Kotal, Crespi, Gharami, Narayan, Vinit, Zuiverloon, Romeo, Mihelic, Chhangte, Kaluderovic
Chennaiyin FC: Karanjit(GK) Francis, Mailson, Sabia, Jerry; Thapa, Inigo, Thoi, Augusto, Nelson, Jeje
DDFC vs CFC DREAM 11 TEAM
गोलकीपर : F Dorronsoro गोलकीपिंग में चेन्नई के Karanjit से काफी बेहतर हैं.
डिफेंस : Jerry Lalrinzuala भले ही अब तक अपने फॉर्म में न लौटे हों. लेकिन, जेजे के बिना डिफेंस पूरी नहीं हो सकती. युवा डिफेंडर Pritam Kotal और N Das ने इस बार अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. प्रीतम के नाम तो एक गोल भी है. वहीं, R Gharami डिफेंस में अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन एक गोल भी मारे हैं.
मिडफील्डर : A Thapa और R Augusto पर चेन्नई का मिडफील्ड निर्भर रहता है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से आप फैंटसी अंक बटोर सकते हैं. दिल्ली से L Chhangte और Mihelic अच्छे विकल्प हैं.
स्ट्राइकर : JJ Lalpekhlua इस सीजन फिनिश करने में असफल रहे हैं. मगर, जेजे भारत के बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी भी हैं. क्या पता इस मैच में जेजे का जलवा देखने को मिल जाए. वहीं, दूसरे स्ट्राइकर के रूप में सर्बिया के Kaluderovic हो सकते हैं. इन्होने पिछले मुकाबले में एक गोल मारे थे.
Related: Delhi Dynamos vs Chennaiyin FC ISL Team News, Lineups