ATK vs JFC DREAM11 TEAM, इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS
Published on: Oct 20, 2018 2:26 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 2:27 pm IST
ATK vs JFC DREAM11 TEAM| एटीके बनाम जमशेदपुर एफसी| ISL 5
ATK vs JFC Match Prediction| Who will win Today’s match
Date: 21 अक्टूबर 2018, शाम 7 बजे
Venue: RD Tata Sports Complex, जमशेदपुर
ATK की शानदार वापसी
Indian Super League में रविवार यानी छुट्टी के दिन ATK का मुकाबला Jamshedpur FC से होने वाला है. दो बार की ISL चैंपियन ATK की टीम के लिए सीजन 5 की शुरुआत बेहद खराब रही. केरला ब्लास्टर्स के साथ पहला मैच हुआ था. और टीम को पहले मैच में ही 2-0 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इसके बाद नार्थईस्ट यूनाइटेड की टीम ने भी एटीके को बुरी तरह से रौंदा. हालाँकि, अपने तीसरे मैच में एटीके ने वापसी की. और दिल्ली डायनामोज को उसी के घर में 2-1 से मात देकर वापसी की. फिलहाल, कोलकाता की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. ऐसे में एटीके को उपर आने के लिए हर हाल में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना होगा.
बता दें, पिछले मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी Balwant Singh और Nassir EL Mimouni ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए एक-एक गोल मारे थे. वहीं, लेफ्ट विंगर Manuel Lanzarote भी मिडफील्ड में अच्छा कर रहे हैं. दिल्ली डायनामोज के खिलाफ उन्होंने एक बेहतरीन असिस्ट किया था. साथ में Pranoy Halder और Kalu Uche भी फॉर्म में लौट चुके हैं. गौरतलब है कि शुरूआती के दो मैचों में एटीके के फॉरवर्ड और मिडफील्ड ने बुरा प्रदर्शन किया था. मिडफील्डर जयेश राने से कोच स्टीव कोपेल भले ही स्टार्ट न कराएं. लेकिन, बतौर सबस्टीट्युट पिछले मैच में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम अपने लय में आ चुकी है. जीत से कहीं न कहीं खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी भी हुई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एटीके की टीम जमशेदपुर को कैसे टैकल करती है.
JFC की नजर दूसरी जीत पर
दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी की सबसे अच्छी बात ये है कि इस टीम को अब तक हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. पहला मैच इस टीम का मुंबई सिटी के खिलाफ हुआ था. इस मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने मुंबई को 2-0 से धुल चटाई. इसके बाद सुनील छेत्री अगुवाई वाली बेंगलुरु एफसी से भी जमशेदपुर का मुकाबला हुआ. इस मैच में टीम हारते-हारते बची. एक्स्ट्रा टाइम में Sergio Cidoncha ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. और मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ.
इससे साफ़ जाहिर होता है कि जमशेदपुर की टीम कभी-भी और किसी टीम के खिलाफ जीतने का माद्दा रखती है. ऐसे में एटीके को संभलकर खेलना होगा. Mario Arques ने बतौर मिडफील्डर बेहतरीन काम किया है. Arques ने दो मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक गोल के साथ दो असिस्ट भी किये हैं. जबकि Sergio Cidoncha ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ दो गोल दागे थे. 20 साल के मुबाशिर रहमान पर भी इस मैच में सबकी निगाहें रहेंगी. आपको बता दें, जमशेदपुर टीम अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलेगी. लिहाजा, घरेलू सपोर्ट एक बोनस के तौर पर होगी.
Team News:
Jamshedpur FC: Dhananchandra Singh फिलहाल चोटिल चल रहे हैं. जबकि टीम के मुख्य गोलकीपर Subrata Paul सस्पेंडेड हैं.
ATK : Prabir Das, Arnab Mondal, Andre Bikey ये तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं. लिहाजा, मैच में नहीं उतर सकेंगे.
ATK vs JFC LINE UP
Jamshedpur FC – Subhasish, Raju, Gaikwad, Tiri, Jairu, Memo, Arques, Jerry, Farukh, Cidoncha, Cahill
ATK : Debjit, Khongjee, Gerson, Johnson, Lallawmawma, Nassir EL Mimouni, Halder, Lanzarote, Ralte, Uche, Balwant Singh,
ATK vs JFC DREAM11 TEAM
गोलकीपर : Debjit से कहीं ज्यादा Shubhasish Roy बेहतर विकल्प हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह माइंडसेट है. देबजीत बिना शक के अनुभवी हैं. लेकिन, उनसे अभी तक वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.
डिफेंडर : A Khongjee, G Vieira, Sena ralte और Tiri डिफेंस के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं.
मिडफील्ड: Nassir EL Mimouni पिछले मैच में गोल दाग चुके हैं. लिहाजा, उनकी इस टीम में बनती है. जबकि M Lanzarote ने पिछले मैच में एक बेहतरीन असिस्ट भी किया था. Mario Arques इस मैच के सबसे बड़े ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. जबकि Memo भी आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
स्ट्राइकर : Balwant Singh और Cidoncha ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के गोल मशीन हैं.