PK-A vs NZ-A Dream11 3rd अनऑफिशियल T20 सीरीज Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 16, 2018 6:44 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 6:45 pm IST
PK-A VS NZ-A DREAM 11 MATCH PREVIEW| Pakistan A vs New Zealand A 3rd T20
इन दिनों दुबई में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की ‘ए’ टीमें आपस में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैच भी खेलेगी. पकिस्तान ए और न्यूजीलैंड ए की टीमें दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. खैर, टी-20 सीरीज के दो मुकाबले पहले ही खेले जा चुके हैं. और इस समय दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर चल रही है. ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक होने वाला है. जो भी टीमें ये मैच जीतेगी. वो टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. गौरतलब है कि पहला मैच पाकिस्तान ए ने आठ विकेट से जीता था.
इस मैच में पाकिस्तान ए के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को महज 65 रनों पर ही समेट दिया था. उमैद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे. जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट. हालांकि, दूसरे मैच में कोरी एंडरसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ए की टीम ने जबरदस्त वापसी की. और मेजबान पाकिस्तान ए को सात विकेटों से धूल चटाई. स्टार ओपनर ग्लेन फिलिप्स और जॉर्ज वॉकर ने शानदार पचासा भी लगाया था. वहीं, स्पिनर एजाज पटेल ने तीन विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. अब देखने वाली बात ये होगी पकिस्तान के कप्तान उमर अमीन अपनी टीम को सीरीज जीताने में कामयाब रहते हैं. या फिर कोरी एंडरसन की टीम बाजी मार ले जाती है!
Pitch Report
सीरीज के दोनों मैच अब तक दुबई के आईसीसी एकेडमी मैदान में ही खेले गये हैं. पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम 65 रन ही बना सकी थी. इससे जाहिर हुआ था कि ये पिच तेज गेंदबाजों को स्विंग में मदद करती है. लेकिन, दूसरे मैच में इसी मैदान पर 142 रन भी बने हैं. और स्पिनर एजाज पटेल को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. ऐसे में कहना कठिन है कि दुबई की ये पिच कैसा बर्ताव करेगी. लेकिन हाँ, अहम मुकाबलों में अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. क्योंकि उसपर दबाव नहीं होता.
PK-A vs NZ-A Team News
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में कोई ख़ास बदलाव नहीं होता दिख रहा है. चूँकि, सीरीज बराबरी पर चल रही है तो कोई भी कप्तान इस निर्णायक मुकाबले में फेरबदल करना नहीं चाहेगा.
Pakistan A Squad
Umar Amin (c), Raza Hasan, Umaid Asif, Mohammad Rizwan (wk), Waqas Maqsood, Asif Ali, Hussain Talat, Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shaheen Afridi, Sahibzada Farhan, Amad Butt, Aamer Yamin
New Zealand A Squad
George Worker, Todd Astle, Corey Anderson (c), Kyle Jamieson, Tim Seifert (wk), Scott Kuggeleijn, Mark Chapman, Glenn Phillips, Tom Bruce, Ajaz Patel, Blair Tickner , Will Young, Lockie Ferguson, Tom Blundell, Rachin
Ravindra
PK-A VS NZ-A PLAYING 11
Pakistan A
विकेटकीपर – Mohammad Hassan
बल्लेबाज – Asif Ali, Umar Amin, Sahibzada Farhan, Iftikhar Ahmed
ऑलराउंडर – Hussain Talat, Agha Salman
गेंदबाज़ – Shaheen Shah Afridi, Raza Hasan, Umaid Asif, Waqas Maqsood
New Zealand A
विकेटकीपर – Tim Seifert
बल्लेबाज– Corey Anderson, Tom Bruce, George Worker, Glenn Phillips, Mark Chapman
ऑलराउंडर– Scott Kuggelleijn
गेंदबाज़ – Todd Astle, Ajaz Patel, Blair Tickner, Kyle Jamieson
PK-A vs NZ-A Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Mohammed Rizwan की जगह Tim Seifert बतौर विकेटकीपर अच्छे विकल्प हो सकते हैं. Seifert को एक ही मैच में बैटिंग करने का मौका मिला था. उन्होंने ताबड़तोड़ 17 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाए थे.
बल्लेबाज : पाकिस्तान के कप्तान Umar Amin भविष्य के सितारे हैं. बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. अब तक खेले गये दो मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं. इसके अलावा Iftikhar Ahmed उपरी क्रम में ज्यादा से ज्यादा रन बटोर सकते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड ए के ओपनर George Worker और Glenn Phillips से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. Mark Chapman सबसे बड़े ट्रम्प कार्ड हैं. बता दें, मार्क चैपमैन ने अपने करियर की शुरुआत ही शतक से किया था.
ऑलराउंडर : Hussain Talat ने इस सीरीज में वाकई सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. पकिस्तान ए के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने सीरीज में दो विकेट लेने के अलावा बल्ले से 67 रन भी बनाए हैं.
गेंदबाज : पकिस्तान के युवा सनसनी Umaid Asif ने पहले मैच में पांच विकेट लिए थे. हालांकि, दूसरे मैच में विकेट से वंचित रह गये. लेकिन, अगर उन्हें स्विंग मिली तो ये कारनामा दोहरा सकते हैं. Shaheen Shah Afridi किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. एशिया कप में इस युवा गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. और अपना फॉर्म Shaheen Shah Afridi न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी बरकरार रखा है. Waqas Maqsood तीन विकेट निकाल चुके हैं. बाएँ हाथ के गेंदबाज होने के चलते मकसूद में विकेट निकालने की अच्छी क्षमता भी है. Ajaz Patel भारतीय मूल के हैं. और पिछले दो मैचों में अपनी फिरकी का जादू खूब दिखाया है. एजाज पटेल ने अब तक दो मैचों में सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए हैं.