कप्तान जेसन होल्डर का फूटा गुस्सा, कहा- बड़ी हार बर्दाश्त नहीं

Published on: Oct 15, 2018 1:51 pm IST|Updated on: Oct 15, 2018 1:52 pm IST

विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि इतनी बड़ी हार असहनीय है| क्रिकेट में इतनी हार से आप काफी बुरा महसूस करते हैं| गौरतलब है कि विंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 272 रन और एक पारी से गवाया था और दूसरे टेस्ट मैच में वे दस विकेट से हार गए थे| विंडीज के कप्तान को लगता है कि उन्हे अपने प्रदर्शन पर काफी ध्यान देना होगा| कई कमियों में सुधार करना बहुत जरूरी है|

 

हमें अपने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी : होल्डर

 

टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए होल्डर ने कहा कि हमें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेनी होगी| उन्होने कहा कि सभी को इस बारे में सोचना होगा चाहे वो मैनेजमेंट हो, चयनकर्ता हों या खिलाड़ी हों| सभी को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति की गई लापरवाही के बारे में सोचना होगा|

 

उन्होने कहा कि इतने बड़े अंतर से हारना काफी बुरा है| होल्डर ने कहा कि वह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कहां गलतियां हुईं| उनके अनुसार सभी को एक साथ इन समस्याओं का हल ढूंढना होगा| यह समस्याएं विंडीज क्रिकेट को काफी परेशान करेंगी|

 

होल्डर ने कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की

 

मीडिया को संबोधित करते हुए होल्डर ने टेस्ट श्रृंखला में कुछ साकारत्मक पहलुओं पर भी बात की| उन्होने कहा कि हालांकि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है पर रोस्टन चेज जैसे कुछ खिलाड़ी काफी शानदार थे| शेरमन भी काफी अच्छी लय में नज़र आए|

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि भारत नंबर वन टीम है, और उनके खिलाफ आपको काफी मेहनत करनी होगी| उन्होनें माना कि भारतीय टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती है और भारतीय जमीन पर उनके खिलाफ खेलने के लिए काफी संघर्ष करना होता है|

 

होल्डर ने टीम को परेशान कर रहे विवादों के बारे में बताया

होल्डर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगाए थे| उन्होने कहा कि बल्लेबाजी विभाग में हम लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इस पर सुधार करना होगा|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article