KDH VS NAN DREAM 11 PREDICTION अफ़ग़ानिस्तान प्रिमियर लीग 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 13, 2018 1:26 am IST|Updated on: Oct 13, 2018 4:54 pm IST
अफ़ग़ानिस्तान प्रिमियर लीग 2018 के पॉइंट टेबल में फिलहाल अंतिम के दो स्थान पर मौजूद टीम शनिवार, 13 अक्टूबर को खेले जाने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होगी। इस मुकाबले में उतर रही टीम, Kandahar Kings और Nangarhar Leopards के बीच खेला जाएगा। यह मैच भी शारजाह मैदान पर ही खेला जाएगा।
Nangarhar Leopards के लिए टुर्नामेंट की शुरुआत अच्छी रही थी और टीम को पहले ही मुकाबले में बेहतरीन जीत मिली थी। पहले मैच में मिली लय को Leopards की टीम आगे के मुकाबले में ले जाने में कामयाब नही हो सकी थी। पहली जीत के बाद इसे लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना परा था। अब इसकी कोशिश बचे हुए मैचों में जीत कर्ज कर कुछ वापसी करने की होगी।
दूसरी ओर Kandahar Kings के लिए अब तक का साफर बहुत ही खराब रहा है और इसका प्रमाण पॉइंट टेबल में इस टीम की स्तिथि भी है। टीम पॉइंट टेबल में सबसे अंतिम स्थान पर चल रही है।अपने तीन मैच में हार झेल चुकी Kings के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला होगा क्यों की एक और हार से Kandahar Kings के लिए टुर्नामेंट में आगे का रास्ता बन्द हो जाएगा। टीम की क्षमता को देखते हुए टीम कमज़ोर नही दिखी है लेकिन खिलाड़ी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नही कर पाए हैं।
यह मैच भी दिन के मैच की तरह ही शारजाह मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच के विकेट की बात करें तो इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मौका मिल सकता। पिच पर किसी खास गेंदबाज़ों के लिए खास मदद भी नही है। इस मुकाबले में भी गेंद और बल्ले के बीच कड़ा संघर्ष मिल सकता है।
KDH VS NAN TEAM NEWS
Andre Russell और Sandeep Lamichhane टूर्नामेंट खेलने के लिए अब उपलब्ध है और दोनों के ही अपने टीम से इस मुकाबले में खेलने की उम्मीद है।
KDH VS NAN PLAYING 11
Kandahar Knights
विकेटकीपर – Riki Wessels
बल्लेबाज – Asghar Afghan, Karim Sadiq, Nasir Jamal, Najibullah Zadran (संशय: Paul Stirling, Brendon McCullum)
ऑलराउंडर – Karim Janat
गेंदबाज़ -Mohammad Naveed, Sayed Shirzad, Waqar Salamkheil
Nangarhar Leopards
विकेटकीपर – Shafiqullah Shafiq
बल्लेबाज – Johnson Charles, Anton Devcich, Imran Janat, Hashmatullah Shahidi, Rahmat Shah
ऑलराउंडर – Ben Cutting
गेंदबाज़ – Mitchell McClenaghan, Naveen-ul-Haq, Mujeeb Ur Rahman, Zahir Khan
KDH VS NAN DREAM 11 TEAM
विकेटकीपर: Riki Wessels
बल्लेबाज : Hashmatullah Shahidi, Anton Devcich, Asghar Afghan
ऑलराउंडर : Ben Cutting
गेंदबाज़ : Sayed Shirzad, Zahir Khan
KDH VS NAN DREAM 11 TEAM