लसिथ मलिंगा और अर्जुन राणातुंगा पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

Published on: Oct 12, 2018 3:01 pm IST|Updated on: Oct 12, 2018 3:02 pm IST

#MeT00 नाम से चल रही मुहिम अब क्रिकेट जगत में भी प्रवेश कर चुकी हैं जहां श्रीलंकाई क्रिकेट के दो बड़े सितारों के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा है|

 

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मुंबई की एक युवती को उत्पीड़ित करने का आरोप लगा है|

 

दक्षिण भारतीय गायक चिन्मय श्रीपदा ने ट्विटर का सहारा लेते हुए मुंबई की उस युवती की ओर से उसकी बात कही| गौरतलब है कि उस युवती ने अपनी पहचान नहीं बताई है और वह अपनी पहचान छिपा कर रखना चाहती है| चिन्मय ने श्रीपदा ने ट्विटर पर मलिंगा के द्वारा होटल में किए गए बुरे व्यवहार के बारे में बताया|
#MeToo
“मैं अपनी पहचान बताना नहीं चाहती. कुछ साल पहले जब मैं मुंबई में थी तब मैं एक होटल में अपनी एक दोस्त का इंतजार कर रही थी| वहां मैंने प्रसिद्ध श्रीलंकाई क्रिकेटर को देखा जिन्हे मैं जानती थी| उन्होंने कहा कि मेरी दोस्त उनके कमरे में हैं , पर वह वहां नहीं थी|

 

फिर उन्होने मुझे बिस्तर की ओर धकेल दिया और मेरे चेहरे के करीब आने की कोशिश करने लगे|
मैंने लड़ने की कोशिश की, उनसे बचने की कोशिश की, पर उन्होने वो मुझे ज्यादा शक्तिशाली थे| मैंने अपनी आंखे और मूह बंद कर लिया पर वे रुके नहीं और जैसा कर रहे थे, करते रहे. तभी दरवाजे पर होटल स्टाफ ने बार से जुड़े किसी काम के लिए दस्तक दी| मौका मिलते ही मैं वहां से तुरंत उठी| मैंने मूह धुला और होटल स्टाफ के रहते ही मैं वहां से निकल गई|

 

मैं बुरी तरह सहम गई थी, लोगों को लगेगा कि मैं झूठ बोल रही हूँ और मैं जान बूझकर उनके कमरे में गई थी क्यूंकि वो प्रसिद्ध हैं| यह सच नहीं हैं|”

 

विश्वकप जीतने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा का भी नाम मीटू अभियान के तहत लिया गया है. गौरतलब है कि होटल की पूल साइड में उन्होने ऐसा किया था| एक युवती ने खुलासा करते हुए बताया कि पहले उन्होने मुझे पकडऩे का प्रयास किया और फिर बुरा व्यवहार करने की कोशिश की| मैंने होटल स्टाफ को जब यह सब बताया तो उन्होने कहा कि यह आपका ‘निजी मामला’ है|

 

ऐसा लगता है कि मी टू अभियान के तहत अभी क्रिकेट जगत में और कई खुलासे होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सूची कहा तक जाती है|

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article