देखिये: रवि शास्त्री के हाथों शार्दुल ठाकुर को मिली पहली टेस्ट कैप

Published on: Oct 12, 2018 1:38 pm IST|Updated on: Oct 12, 2018 1:40 pm IST

शार्दुल ठाकुर का हुआ टेस्ट पदार्पण

 

भारत बनाम विंडीज टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शार्दुल ठाकुर के लिए काफी बड़ा लम्हा साबित हुआ| गौरतलब है कि शार्दुल भारतीय टीम का इस टेस्ट श्रृंखला के लिए हिस्सा थे और मैनेजमेंट ने मुख्य गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के कारण आराम दिया है, जिस कारण दूसरे मुकाबले से पहले शार्दुल ठाकुर का पदार्पण हुआ| शार्दुल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अब उन्हे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल गया|

 

देखिए इस पूर्व खिलाड़ी ने दी शार्दुल ठाकुर को पदार्पण की कैप

 

शार्दुल ठाकुर ने अब तक 55 फ़र्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जहां उन्होने कुल 188 विकेट अपने नाम किया हैं| इन मुकाबलों में उनकी औसत 28.27 की रही है| उन्होने अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए, लाजवाब प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था और उसके बाद उनका आइपीएल और रणजी क्रिकेट में पदार्पण हुआ|

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के दौरान भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए वे चयनकर्ताओं की नज़र में आए थे|
गौरतलब है कि शार्दुल काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे पर उन्हे प्लेयिंग एलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा था| हालांकि जसप्रीत बूमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद उन्हे टीम में शामिल किया गया| चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को नए तेज गेंदबाज विकल्पों के तौर पर टीम में शामिल किया था| गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने प्लेयिंग एलेवन के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज पर ज्यादा विश्वास जताया|

 

भारत ने कल अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें शार्दुल ठाकुर के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे| आज सुबह मुकाबले की शुरुआत के पहले उनके नाम पर कप्तान ने मोहर लगा दी थी|
मुकाबले की शुरुआत से पहले उन्हे रवि शास्त्री द्वारा पदार्पण कराया गया और वो भारत के लिए खेलने वाले 294वे खिलाड़ी बन गए|

 

10 गेंद फेंकने के बाद ही चोटिल हो गए ठाकुर

हालांकि शार्दुल ठाकुर के करियर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही| 10 गेंदें डालने के बाद ही वे चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर उन्हे जाना पड़ा|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article