HAR vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 11, 2018 1:22 pm IST|Updated on: Oct 12, 2018 12:11 pm IST

HAR vs GUJ Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

Haryana Steelers vs Gujarat Fortune Giants Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग  2018 | Haryana Steelers vs Gujarat Fortune Giants

प्रो कबड्डी के छठें  दिन दो बड़े मुकाबलें  खेले जाएंगे..जहां पहले मुकाबलें में Haryana Steelers के सामनें अपने पहला मैच ड्रॉ खेल कर आयी Gujarat Fortune Giants होगी.. तो वही दूसरे मैच में Dabang Delhi का सामना अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली Puneri Paltans के साथ होगा..दोनों ही मुकाबले ही टीमों के लिए काफी अहमियत रखतें है,ऐसे में दोनों मैच काफी रोमांच होने की उम्मीद है..

Haryana Steelers की बात करें तो टीम ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की है टीम को अपने पहले मुकाबलें में Puneri Paltan के हाथों 22-34 से हार का मुंह देखना पड़ा था.. ऐसे में टीम इस मुकाबलें में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी..टीम की बात करें तो टीम ने पिछले मुकाबलें में शुरुआत बेहद आक्रामक तरीके से करी थी पर टीम उसे बरकरार नही रख सकी थी और मैच में पिछड़ती चली गयी..

टीम की ओर से Vikash Kandola  ने जहां रेड में आठ पॉइंट दिलाए थे तो वही Sunil Kumar, Surendar Nada ने डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया था पर इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाकी प्लेयरों का  साथ ना मिलने के कारण जीत नही नसीब हो पाई..ऐसे में टीम इस बार एकजुट हो कर पहली जीत की तलाश करने मैदान में उतरेंगी.

तो वही दूसरी तरफ Gujarat Fortune Giants की टीम ने अपने पहले मुकाबलें में कमाल का खेल दिखाया था पर आखिरी के कुछ मिनटों में टीम का खेल बिगाड़ दिया जिसके चलते मैच का ड्रॉ के रुप में खत्म हुआ..टीम के रेडर और डिफेंडर दोनों ने ही पिछलें मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम जब Haryana Steelers के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो टीम पिछली गलतीयों को सुधार पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी..

 

MATCH DETAILS

कब – 12 अक्टूबर रात 8 बजे से

कहाँ -मोतीलाल स्कूल ऑफ स्पोर्टस,सोनीपत

 

पिछले मैचों मे प्रदर्शन(पिछले पांच मैचों में)

Haryana Steelers – LWLWL

Gujarat Fortune Giants- DLWWW

 

HAR vs GUJ Dream11 Team News

Haryana Steelers- Monu Goyat  इस मैच के लिए उपलब्ध होगें और वो टीम की कप्तानी करते नजर आएंगें.

तो वही Surendar Nada चोट के चलते इस छठें सीजन से बाहर हो गए है..

Gujarat Fortune Giants-  Gujarat की टीम में बदलाव होने की उम्मीद नही की जा रही है वो पिछलें मुकाबलें के 7 प्लेयरों के साथ ही मैदान में उतरेगें..

 

HAR vs GUJ SQUADS

Gujarat Fortune Giants-  Sunil kumar(c), Ajay Kumar, Dharmendar, Dong Geon Lee, K Prapanjan, Lalit Chaudhary, Mahendra Ganesh Rajput, Sachin, Shubham Ashok palkar, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Vikram Kandola, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Arasan, Ruturaj Shivaji koravi, Anil, Hadi, Rohit Gulia

 

Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Vikash Khandola, Wazir Khan, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sudhanshu Tyagi, Sunil, Vikas, Sachin Shingade, Parveen, Kuldeep Singh,Mayur Shivtarkar, Patrick Nzau Muvai, Prateek.

 

HAR vs GUJ Playing7(Probable)

Haryana Steelers- Monu Goyat (c), Vikash Kandola, Sunil, Anand  Surendar Tomar, Wazir Singh , Mayur Shivtarkar,Sachin Shingade ,  Kuldeep Singh

Gujarat Fortune Giants- Sunil Kumar(c) , Sachin, Rohit  Gulla , Sunil Kumar , K.Prapanjan, Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, C Kalai Arasan

 

HAR vs GUJ Dream11 Fantasy Picks

Defenders- डिफेंडर के तौर पर  ,Sunil Kumar,Sachin Shingade सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे पिछलें मैच में भी इन खिलाड़ियो ने अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शऩ कर के दिखाया है.. ऐसें में यह खिलाड़ी  काफी अच्छे प्वॉइंट दिला सकते है.

All-rounder- ऑलराउंडर के लिस्ट में कुछ ज्यादा अच्छे नाम नजर नही है,Rohit Gulia ,Anand Surendar Tomar  अपने अच्छे प्रदर्शन के तौर पर कुछ अच्छे प्वॉइंट दिला सकते है..

Raiders – रेडर के तौर पर Monu Goyat,  Sachin ,Vikash Khandola अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आ रहे है, दोनो ही खिलाड़ियों ने पिछलें मुकाबलें में अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में यह दोनों ही रेडर कुछ अच्छे प्वॉइंट दिला सकते है.Monu Goyat सीजन का पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे ऐसे में वो ट्रंप कार्ड साबित हो सकतें है..

 

HAR vs GUJ Dream11 Fantasy Teams

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article