BD-W VS PK-W DREAM 11 PREDICTION चौथा T20 मैच TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 5, 2018 4:46 pm IST|Updated on: Oct 5, 2018 4:46 pm IST
Pakistan Women और Bangladesh Women के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की T20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले में जब अब ये दोनो टिमें आमने सामने होगी तो Bangladesh Women की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ में वापसी करने की कोशिश करेगा। सीरीज़ का चौथा मैच Sheikh Kamal अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार, 06 अक्टूबर को खेला जाएगा। ओस सीरीज़ में पाकिस्तान 2-0 की अपराजय बढ़ बनाए हुए है।
सीरीज़ के पहले मैच के रदद् होने के बाद जब दूसरे T20 में दोनो टीम आमने सामने हुई तो इस वर्षा से प्रभावित मैच में Pakistan के हाथों मात्र 30 रन पर ऑलऑउट होने के बाद से मेज़बान टीम का मनोबल बुरी तरह से टूटा है। ज्ञात हो की उस मुकाबले में Bangladesh की ओर से कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में नही पहुँच पाया था। सर्वाधिक स्कोरर 9 रन रहा था।
दूसरे T20 में मिली उस बड़ी हार से Bangladesh की टीम अगले मुकाबले में भी नही उबर पाई और एक बार फिर Bangladesh Women की ओर से काफी लचर बल्लेबाज़ी देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh की टीम अपने 20 ओवर में केवल 88 रन ही बोर्ड पर टांग पाई। जवाब में खेलने उतरी Pakistan ने इस आसान से लक्ष्य को बड़ी आसानी से मात्र 3 विकेट खो कर 7 विकेट रहते हासिल कर लिया था। अब टीम की कोशिश सीरीज़ पर कब्ज़ा करने की होगी।
BD-W VS PK-W TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
BD-W VS PK-W PLAYING 11
Bangladesh Women
विकेटकीपर- Shamima Sultana
बल्लेबाज – Ayasha Rahman, Fargana Hoque, Nigar Sultana, (संशय: Sanjida Islam)
ऑलराउंडर – Rumana Ahmed, Salma Khatun
गेंदबाज – Jahanara Alam, Nahida Akter, Fahima Khatun (संशय: Lata Mondal, Panna Ghosh)
Pakistan Women
विकेटकीपर – Sidra Nawaz
बल्लेबाज -Javeria Khan, Nahida Khan, Ayesha Zafar, Muneeba Ali
ऑलराउंडर – Sana Mir, Nida Dar, Aliya Riaz
गेंदबाज़ – Aiman Anwer, Nashra Sandhu, Anam Amin
BD-W VS PK-W DREAM 11 KEY PLAYERS
Pakistan
•Javeria khan
•Nida Dar
•Anam Amin
•Nahida Khan
•Nashra Sandhu
•Aliya Riaz
•Ayesha Zafar
•Muneeba Ali
•Aiman Anwar
Bangladesh
•Nahida Akhter
•Farzana Haque
•Shamima Sultana
•Nigar Sultana
•Jahan Ara Alam
BD-W VS PK-W DREAM 11 TEAM