मांजरेकर को लगता है कि वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इस खिलाड़ी को आराम मिलना चाहिए था!

Published on: Oct 4, 2018 2:39 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 12:42 pm IST

वेस्ट इंडीज की टेस्ट श्रृंखला हैं नए खिलाड़ियों के लिए मौका :- संजय मांजरेकर 

 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नए खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का मौका है| गौरतलब है कि मांजरेकर ने कहा कि मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा जैसे खिलाड़ियों को इस टेस्ट श्रृंखला में मौका मिलना चाहिए| मांजरेकर के अनुसार इन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा को आराम देना चाहिए|

 

घरेलू मुकाबलों को अभ्यास मुकाबलों की तरह समझे :- मांजरेकर 
मांजरेकर ने एक अखबार के लिए लिखे गए कॉलम में कहा कि भारतीय टीम को घरेलू मुकाबलों को अभ्यास मुकाबलों को तरह खेलना चाहिए. गौरतलब है कि भारत का मौजूदा समय में विदेशी जमीन पर प्रदर्शनी काफी खराब रहा है| मांजरेकर के अनुसार भारत इन मुकाबलों को अभ्यास मुकाबलों की तरह खेलकर, विदेशी मुकाबलों के लिए अभ्यास कर सकता है|

 

उन्होने आगे कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह दो टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास के तौर पर देखे जा सकते हैं| इन मुकाबलों से सही टीम संयोजन का पता लगेगा और खिलाड़ी नियंत्रण पर काम कर पाएंगे|

 

उन्होने यह भी कहा कि वे किसी भी प्रकार से वेस्ट इंडीज को कमजोर टीम नहीं बता रहे, न ही वे यह कह रहे है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला महत्वपूर्ण नहीं है| पर उन्हे लगता है कि इसे अभ्यास टेस्ट श्रृंखला की तरह खेलने से भारत से बाहर खेलने के लिए मदद मिलेगी|

 

मांजरेकर ने आगे कहा कि भारत ने पिछले कई सालों में काफी कुछ हासिल किया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है पर विदेशी पिच पर जीत भी जरूरी है|
मांजरेकर ने पूछा कि, क्या पुजारा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खिलाकर भारत को कोई फायदा होगा?

 

मांजरेकर ने कहा कि पुजारा वेस्ट इंडीज के खिलाफ काफी रन बनाएंगे, जैसा कि वे हमेशा घरेलू टेस्ट श्रृंखला में करते हैं. उन्हे ऐसा भी लगता है कि पुजारा ऑस्ट्रेलिया में भी काफी रन बनाएंगे क्यूंकि वे भारत की ओर से नंबर तीन की जगह पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं|

 

हालांकि उसके बाद मांजरेकर ने यह भी पूछा कि क्या पुकारा को खिलाकर भारत कुछ हासिल कर सकता है? मांजरेकर ने कहा कि अगर हम पुजारा की जगह कुछ और नए खिलाड़ियों को खिलाते तब हमें नई प्रतिभा का पता चलता और हमारे अतिरिक्त खिलाती बढ़ते|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India should have rested this player for West Indies series feels Manjrekar

Published on: Oct 4, 2018 11:26 am IST|Updated on: Oct 4, 2018 11:27 am IST

West Indies series an opportunity to look at fresh options: Manjrekar 

Former India cricketer Sanjay Manjrekar believes the West Indies series was a good opportunity for Team India to look at one more fresh option, along with Prithvi Shaw and Mayank Agarwal. And for this reason he feels Cheteshwar Pujara should have been rested from this two Test match series.

Treat home games like practice games: Manjrekar 

Manjrekar expressed his views in a column he wrote for a newspaper. The former India batsman stated that with warm-up matches being almost negligible these days and India’s overseas woes continuing, it’s best if India start treating home games like practice before an overseas tour.

Image credits @ Getty Images

He added that considering the impending Australian tour, the two home Tests against West Indies could be used as warm-up games, or, to be accurate, preparatory matches for that series.

At the same time he explained that he is in no way trying to belittle West Indies as a team, or the importance of this series. But he feels that the time has come for India to improve their poor overseas record.

Also read: Meet KL Rahul’s new opening partner against West Indies 

Manjrekar pointed out that India have achieved most other things in the game, but overseas wins is one peak they have not been able to scale.

Is India gaining anything by playing Pujara against West Indies, questions Manjrekar

According to Manjrekar, Pujara will get a pile of runs against West Indies, like he always does at home. He also believes that Pujara will also tour Australia and get the hard runs there, as he considers the India number 03 an industrious batsman.

However Manjrekar asked by playing him against West Indies, is Indian cricket gaining anything? He further added that the more new batsmen you try, the better your chances of finding two new batting options with the potential to do well overseas.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article