UAE-Y VS NP-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 1, 2018 5:30 pm IST|Updated on: Oct 2, 2018 2:26 am IST
U-19 शिया कप 2018 के ग्रुप A के अगले मुकाबले में दो सोमवार, 2 अक्टूबर को दो ऐसी टिमें मुकाबले के लिए उतरेगी जिन्हें टूर्नामेंट में अब तक पहली जीत का इंतज़ार है। इस मुकाबले में उतर रही दो टिमें UAE U-19 और Nepal U-19 की टिमें हैं। दोनो टीम को अबतक पराजय ही झेलना परा है ऐसे में इस अंतिम लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनो की कोशिश टुर्नामेंट में अपने सफर को जीत के साथ खत्म करने की होगी।
UAE टीम के लिए यह सफर बहुत ही निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पहले ही दो मुलाबलो में बड़ी हार का सामना करना परा जिसके साथ ही यह टीम टुर्नामेंट के अगले दौर की रेस से बाहर भी हो गयी थी। इसका पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ था जिसमें UAE को बड़ी हार का सामना करना पारा और अगले मुकाबले में इसे India से भिड़ना परा और यहां भी UAE को करारी हार झेलनी परी थी। भारत ने इसे 227 रन के बड़े अंतर से हराया था।
दूसरी ओर Nepal की टीमका भी अब तक का सफर निराश करने वाला ही रहा है। सबसे खराब नेट रन रेट के मामले में दूसरे स्थान पर है। सबसे खराब नेट रन रेट UAE की टीम का है। Nepal अपने दूसरे लीग मुकाबले में आज Afghanistan के खिलाफ भिड़ी थी जिसमें एल बार फिर Nepal को हार का ही सामना करना परा है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Nepal ने 38.3 ओवर में 131 रन बनाए जवाब में अफगानिस्तान भी थोड़ी डगमगाई लेकिन अन्तः मैच 3 विकेट से जितने में कामयाब रहा।
UAE-Y VS NP-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
UAE-Y VS NP-Y PLAYING 11
UAE U-19
विकेटकीपर: Syed Haider Sheikh
बल्लेबाज : Jonathan Figy, Brandon Martis, Ansh Tandon, Niel Lobo
आलराउंडर : Fahad Nawaz Chaudhary(c), Muhammad Ali Mirza
गेंदबाज : Alishan Sharafu, Karthik Meiyappan, Aaron Benjamin (संशय: Chethiya Gamage, Muhammad Anwar)
Nepal U-19
विकेटकीपर: Mahamad Sheikh
बल्लेबाज: Rohit Kumar Paudel, Rit Gautam, Sundeep Jora, Ravi Sah (संंशय: Arun Airee, Trit Raj Das)
ऑलराउंडर: Pawan Sarraf, Bhim Shakti, Kamal Singh Airee
गेंदबाज़: Surya Tamang, Sagar Dhakal, Rashid Khan
UAE-Y VS NP-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
जानने के लिए जुड़े रहें।
UAE-Y VS NP-Y DREAM 11 TEAM