AF-Y VS NP-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Sep 30, 2018 7:24 pm IST|Updated on: Sep 30, 2018 7:24 pm IST
ACC U-19 एशिया कप 2018 के अपने पहले मैच में UAE U-19 टीम को हराने के बाद AFGHANISTAN U-19 टीम टूर्नामेंट के अपने अगले मुकाबले में Nepal U-19 के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच यह दूसरा मुकाबला सोमवार, 01 अक्टूबर को Bangladesh के Kriria Sikkha मैदान नंबर 4 पर खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में Afghanistan के सामने UAE की टीम ने 140 रन का लक्ष्य रखा था। UAE की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिल्कुल भी अफगानी गेंदबाज़ों के सामने नही टिक पाए और रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए। UAE अपने पूरे 50 ओवर भी नही खेल सका और पूरी टीम 43.4 ओवर में ही ऑलऑउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए Afghanistan ने Azmatullah के 50 रन की पारी की मदद से मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा था।
दूसरी ओर Nepal U-19 टीम के लिए टुर्नामेंट का पहला मैच मुश्किल भड़ा साबित हुआ। इसका पहला मैच भारत के खिलाफ था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 304 रन का बरा स्कोर खरा कर गयी जिसके जवाब में Nepal विकटों के पतझड़ के बीच 36.4 ओवर में मात्र 133 रन पर ही सिमट गयी थी। अब इस मुकाबले में Nepal टीम हर हाल में वापसी करने की कोशिश करेगा।
AF-Y VS NP-Y TEAM NEWS
• इस मैच की टीम में से एक जीत के साथ और एक हार के साथ आई फिर भी दोनो टीम में बदलाव की संभावना काफी कम है।
• किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की भी खबर नही है।
AF-Y VS NP-Y PLAYING 11
Afghanistan U-19
विकेटकीपर: Rahmanullah
बल्लेबाज: Riaz Hussan, ljaz Ahmed, Mohammad Ishaq, Baseer Khan
ऑलराउंडर: Azmatullah, Arif Khan
गेंदबाज: Mohammad Kabir, Qais Ahmad, Samiullah, Abdul Rahman
Nepal U-19
विकेटकीपर: Rohit Paudel
बल्लेबाज : Rabindra Shahi, Ravi Kumar Sah, Asif Sheikh
ऑलराउंडर :Bhim Sarki, Sundeep Jora,
गेंदबाज:Surya Tamang, Rashid Khan, Sagar Dhakal, Kamal Singh, Pawan Sarraf
AF-Y VS NP-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:Rahmatullah
बल्लेबाज:Riaz Hussain, Asif Sheikh,
ऑलराउंडर:Azmatullah, Baseer Khan, Sundeep Jora
गेंदबाज:Qais Ahmad, Bhim Sarki, Rashid Khan
AF-Y VS NP-Y DREAM 11 TEAM