बांग्लादेश ने हारकर भी लोगो के दिल जीते,ट्विटर पर जमकर हुई प्रशंसा
Published on: Sep 29, 2018 2:49 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 2:49 pm IST
एशिया कप में छह घंटे से अधिक और क्रिकेट के 100 ओवरों के बाद, बंगलादेश फिर से दुखी है क्यूंकि वो भारत से 3 वीकेट्स से हार गए। बांग्लादेश की टीम ने भारत जैसी मजबूत टीम के आगे 222 रनो को मामूली स्कोर बनाया और भारत को उतना स्कोर बनाने से रोकने की अच्छी कोशिश की लेकिन टीम को रोक पाने के लिए उतना स्कोर काफी न था |
Bangladesh did wonderfully well to take it as deep as they did. And the captain deserves a big part of the credit. Bangladesh looked poor midway into the tournament so this is a fine comeback
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 28, 2018
बंग्लादेश की टीम बेशक ट्रॉफी न जीत पायी हो लेकिन उन्होंने दिल ज़रूर जीते,प्रशंसकों ने ट्विटर पर टीम के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।
लिटोन दास ने पूरी सूजभुज से बल्लेबाजी की जिसने भारत को चौका दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की जिनको खेलना उतना आसान नहीं और साथ ही स्पिनर्स को भी बेहद्द अच्छे से खेला। मिडिल आर्डर के एकदम गिरने के बाद भारत ने खेल में वापसी की वरना लिटन दास ने भारत को गेम से बाहर कर ही दिया था।
Bangladesh couldn't quite pull off the win, but Liton Das still had reason to smile. He made the highest ODI score by a Bangladesh batsman against India.#INDvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/IhuCNrXo04
— ICC (@ICC) September 29, 2018
रुबेल हुसैन ने फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और बंग्लादेश की टीम को जीत के करीब ले गए,उन्होंने 45 डॉट बॉल डाली अपने 10 ओवरों में , जिसने भारत को मुश्किल में डाल दिया था साथ ही रोहित शर्मा का विकेट भी चटकाया जो की एक सेट बैट्समेन थे।
मशरफी मुर्तजा की कप्तानी ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 223 रन्स के स्कोर का इस तरह से बचाव किया जैसे की एक बहुत बड़ा स्कोर हो उन्होंने बालिंग और फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया। सबसे खास बात ये है की टीम ने ये सब अपने प्रमुख खिलाड़िओ के बिना किया शाकिब और तमीम इक़बाल |
यह टूर्नामेंट बंगलादेश को हमेशा याद रहेगा
यह सबकी शुरुवात तब हुई जब बंगलादेश ने श्रीलंका के खिलाफ एक तरफ़ा मैच को जीता। तमीम इकबाल घायल उंगली से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जिसने टीम के मनोबल को बढ़ा दिया |
अफ़ग़ानिस्तान से हार के बाद बंग्लादेश के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर हुई लेकिन पाकिस्तान से सेमीफाइनल जीतकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया |
ये कुछ ट्वीट्स हे जो बंगलादेश की प्रशंसा में हुए –
So near yet so far from Bangladesh. Congratulations to Team India on winning the #AsiaCup2018 . Hats off to Bangladesh for such a spirited fight despite missing key players. India have a lot of areas to work upon despite winning this & I am hopeful, they will get better. #IndvBan
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 28, 2018
What a phenomenal game of cricket!! ? India and Bangladesh, very well played by both! ?? ?? #AsiaCupFinal2018
— Momina Mustehsan (@MominaMustehsan) September 28, 2018
Congratulations #teamIndia on winning #AsiaCup for the record 7th time, Proud of you guys! ??????
Also appreciate high spirited game efforts by team #Bangladesh. #INDvBAN #AsiaCupFinal2018 pic.twitter.com/X3hiyiekCJ— Suresh Raina?? (@ImRaina) September 29, 2018
Great match, India huff and puff tonwin finally, but what a terrific fight put up by Bangladesh!
— Cricketwallah (@cricketwallah) September 28, 2018
Hong Kong made them worried, Afghanistan tied with them, Bangladesh made them work hard in the final. India was comfortable only against Pakistan.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) September 28, 2018
Well done India, won a tough match, despite continuing middle order batting mess. This team will be shown by better teams, as Eng did. And congrats Bangladesh. You are the new rising Asian powerhouse. #AsiaCup18
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) September 28, 2018