एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ बंगलादेश की जीत पर ट्विटर की प्रतिक्रियाएं
Published on: Sep 27, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 1:41 pm IST
बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पंहुचा
बांग्लादेश ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। मैच जो वर्चुअल सेमीफाइनल था, उसमें बहुत सारे मोड़ देखने को मिले पर आखिरकार बंगलादेश ने अपने अनुशासन की वजह से पाकिस्तान को हरा डाला और अब उन्हें उनके मुल्क के लिए रवाना कर दिया है।
बांग्लादेश के प्रशंसक जीत से काफी खुश है और उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जताई । इस जीत के साथ बांग्लादेश अब फाइनल में प्रवेश कर चुका है और वे 28 सितंबर को भारत के खिलाफ मुक़ाबला लड़ेगा।
और सबसे महत्पूर्ण बात कि बंगलादेश ने ये जीत अपने स्टार प्लेयर्स शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना हासिल की जिसने इस जीत को और शानदार बना दिया ।
Digest this—since 2015, Bangladesh have played Pakistan in 4 ODI and defeated them every single time. This time without their two pillars—Tamim and Shakib. Wow. #PakvBan #AsiaCup
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 26, 2018
बंगलादेश ने पाकिस्तान को 37 रन्स से हरा दिया
मुशफिकुर रहीम की पारी और बॉलर्स के सही योगदान की वजह से बंगलादेश ने पाकिस्तान को 37 रन्स से हरा डाला। रहीम ने 99 रन बनाए लेकिन सौ रन बनाने से चूक गए , हालांकि उन्होंने मोहम्मद मिथुन (60 रन) के साथ चौथे
विकेट के लिए 144 रन जोड़े जिस वजह से मैच मे उनकी टीम ने अपनी जगह बनाई ।
He might have just missed out on a century, but Mushiqur Rahim still claimed the Player of the Match award and also helped Bangladesh claim a place in the Asia Cup final.#PAKvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/BR00TDPzXw
— ICC (@ICC) September 26, 2018
पाकिस्तान ने आखिरी के ओवर्स मे बेहतर गेंदबजी की लेकिन उसके बावजूद वो बंग्लादेश को 239 रन्स बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में, इमाम-उल-हक को छोड़कर जिन्होंने 83 रन बनाए, पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 207 रन पर सिमट गई ।
मुस्तफाइजुर रहमान जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आखरी ओवर डाला था उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया और पाकिस्तान के खिलाफ 4 वीकेट्स चटकाए और पाकिस्तान के मिडिल आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त किया । मेहदी हसन मिराज ने भी उनका साथ दिया , जिन्होंने दो विकेट लिए।
ट्विटर पर इस मैच को लेकर प्रतिक्रियाएं :
इससे पहले टूर्नामेंट में, बांग्लादेश ने श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान को हराया खुद को इस एशिया कप में बनाए रखने के लिए और अब पाकिस्तान को हराकर उन्होंने सुनिश्चित किया की एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच नहीं होगा।
इस भव्य जीत के लिए क्रिकेट से जुड़े सभी लोगो ने बांग्लादेश की टीम को बधाई दी।
No one is an underdog. Not quite what fans would have wanted, many had anticipated an India vs Pak final but Bangladesh were just superb on the day, The 5 M’s Mushfiqur, Mithun, Mustafizur ,Mahmudullah & Mehidy had brilliant performances and hard luck to Pakistan. #BANvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2018
Asghar and Sarfaraz captaincy leaving a lot to be desired. Arguably the main reason their teams arent playing the Asia Cup final vs India. Congrats Bangladesh
— Scott Styris (@scottbstyris) September 26, 2018
Brilliant team performance by Bangladesh to reach the finals. They have shown great character to win 2 must-win matches in a row. #PAKvBAN
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 26, 2018
What a superb cricketer Mehidy Hasan is! Packed with all round talent & self confidence to boot. ???#AsiaCup
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 26, 2018
Congratulations Bangladesh! Mustafizur with 4 wickets and Mushfiqur with 99 runs, excellent game!.. we're in for a very exciting finals ! #AsiaCup2018 #PAKvBAN @Mustafiz90 @mushfiqur15
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 26, 2018
बांग्लादेश के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की, जबकि पाकिस्तान के प्रशंसकों ने अपनी निराशा को नहीं छुपाया ।
Now the whole Pakistan will supporting Bangladesh in Final.#PAKvBAN
— Newbie (@dead_akont) September 26, 2018
Well played Bangladesh
— Waseem Badami (@WaseemBadami) September 26, 2018
So Asia Cup final will be
PAKISTAN's older son vs younger son ?INDIA vs BANGLADESH #PAKvBAN #INDvBAN #AsiaCup2018
— Mariam PAKISTANI ?? ?? ✌️ (@Mariam_Jamali) September 26, 2018
Pakistan losses to Bangladesh. @najamsethi should resign at once. He’s what’s wrong with Pak cricket. We will win after he’s gone. Opps.
This is what happens when PM appoints PCB Chairs. #PAKvBAN #IKHypocrisy— Miftah Ismail (@MiftahIsmail) September 26, 2018
Aami Tomake BhaloBhashi????????
CONGRATULATIONS BANGLADESH ????
We didn't deserve to win..
Infact we didn't deserve to appear in this Asia cup tbh?
SHAME! #PAKvBAN— Ayesha-عائیشہ (@Ayesha_ZaYain2) September 26, 2018