एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ बंगलादेश की जीत पर ट्विटर की प्रतिक्रियाएं

Published on: Sep 27, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Sep 27, 2018 1:41 pm IST

बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पंहुचा

बांग्लादेश ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। मैच जो वर्चुअल सेमीफाइनल था, उसमें बहुत सारे मोड़ देखने को मिले पर आखिरकार बंगलादेश ने अपने अनुशासन की वजह से पाकिस्तान को हरा डाला और अब उन्हें उनके मुल्क के लिए रवाना कर दिया है।

बांग्लादेश के प्रशंसक जीत से काफी खुश है और उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जताई । इस जीत के साथ बांग्लादेश अब फाइनल में प्रवेश कर चुका है और वे 28 सितंबर को भारत के खिलाफ मुक़ाबला लड़ेगा।

 

और सबसे महत्पूर्ण बात कि बंगलादेश ने ये जीत अपने स्टार प्लेयर्स शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना हासिल की जिसने इस जीत को और शानदार बना दिया ।

 

बंगलादेश ने पाकिस्तान को 37 रन्स से हरा दिया

मुशफिकुर रहीम की पारी और बॉलर्स के सही योगदान की वजह से बंगलादेश ने पाकिस्तान को 37 रन्स से हरा डाला। रहीम ने 99 रन बनाए लेकिन सौ रन बनाने से चूक गए , हालांकि उन्होंने मोहम्मद मिथुन (60 रन) के साथ चौथे
विकेट के लिए 144 रन जोड़े जिस वजह से मैच मे उनकी टीम ने अपनी जगह बनाई ।

पाकिस्तान ने आखिरी के ओवर्स मे बेहतर गेंदबजी की लेकिन उसके बावजूद वो बंग्लादेश को 239 रन्स बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में, इमाम-उल-हक को छोड़कर जिन्होंने 83 रन बनाए, पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 207 रन पर सिमट गई ।

मुस्तफाइजुर रहमान जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आखरी ओवर डाला था उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया और पाकिस्तान के खिलाफ 4 वीकेट्स चटकाए और पाकिस्तान के मिडिल आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त किया । मेहदी हसन मिराज ने भी उनका साथ दिया , जिन्होंने दो विकेट लिए।

 

ट्विटर पर इस मैच को लेकर प्रतिक्रियाएं :

इससे पहले टूर्नामेंट में, बांग्लादेश ने श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान को हराया खुद को इस एशिया कप में बनाए रखने के लिए और अब पाकिस्तान को हराकर उन्होंने सुनिश्चित किया की एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच नहीं होगा।

इस भव्य जीत के लिए क्रिकेट से जुड़े सभी लोगो ने बांग्लादेश की टीम को बधाई दी।

 

बांग्लादेश के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की, जबकि पाकिस्तान के प्रशंसकों ने अपनी निराशा को नहीं छुपाया ।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Asia Cup: Twitter reacts to Bangladesh’s win over Pakistan

Published on: Sep 27, 2018 11:17 am IST|Updated on: Sep 27, 2018 11:17 am IST

Bangladesh enter the finals of Asia Cup

Bangladesh continued their impressive performance in limited overs cricket by defeating Pakistan in the Asia Cup. The match which was a virtual semi-final saw plenty of twists but at the end Bangladesh’s discipline in all departments overpowered Pakistan and has sent them packing home now. Bangladesh fans are feeling ecstatic about the win and they expressed their pleasure on Twitter.

With this win Bangladesh have now entered the finals and they will lock horns against India on September 28.

Image credits @ Getty Images

And the fact that Bangladesh achieved this feat in the absence of their two star players Shakib Al Hasan and Tamim Iqbal makes it even more spectacular.

Bangladesh defeat Pakistan by 37 runs

Riding on Mushfiqur Rahim’s sterling knock and vital contributions by the bowlers, Bangladesh defeated Pakistan by 37 runs. Rahim scored 99 runs but missed on a hundred, however he added 144 runs for the fourth wicket with Mohammad Mithun (60 runs) which turned out to be a decisive phase of the match.

Pakistan pulled things back in the death overs but couldn’t prevent Bangladesh from reaching 239 runs. In reply, barring Imam-ul-Haq who scored 83, no Pakistan batsman took the responsibility and the team was routed for 207 runs.

Mustafizur Rahman who bowled an incredible last over against Afghanistan was once again outstanding as he claimed four wickets and dented Pakistan”s middle order. He was ably supported by Mehidy Hasan Miraz who took two wickets.

Also watch: Dhoni lashes out at Kuldeep Yadav when asked to change the field

Twitter reacts to this epic encounter

Earlier in the tournament, Bangladesh defeated Sri Lanka and Afghanistan to stay alive and now with a win over Pakistan they have ensured that there won’t be a third match between India and Pakistan in the Asia Cup.

Also read: Rashid and Shahzad’s sweet gesture to console the disappointed kid 

The cricket fraternity congratulated the Bangladesh team for this massive win.

Bangladesh fans expressed their delight on social media while Pakistan fans couldn’t hide their despair.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article