अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ यह टाइ काफी यादगार है :- के एल राहुल

Published on: Sep 26, 2018 1:44 pm IST|Updated on: Sep 26, 2018 1:45 pm IST

राहुल ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक रहा 

 

एशिया कप के सुपर फोर स्टेज में हुए अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत के मुकाबले में अहम भूमिका निभाने वाले के एल राहुल ने कहा कि अफगानिस्तान सीमित ओवर के क्रिकेट में काफी ज्यादा बेहतर है और उनके खिलाफ यह मुकाबला काफी यादगार और रोमांचक रहा. गौरतलब है कि राहुल ने इस मुकाबले में 66 गेंदों में 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

 

इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान को कुल 252 के टोटल पर रोक दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए के एल राहुल और अंबाती रायडू की शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने एक अच्छी शुरुआत कर ली थी. गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत के मध्य क्रम ने घुटने टेक दिए और भारत केवल मुकाबले को टाइ ही करा पाया.

 

काश मैंने रिव्यू नहीं लिया होता :- के एल राहुल 

 

अपनी पारी के अंत में के एल राहुल राशिद खान की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए थे. मैदान के अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया था. अंपायर के फैसले के बाद राहुल ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में यह साफ नजर आया कि राहुल आउट थे. इस रिव्यू के बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला नहीं बदलना पड़ा और भारत ने अपना रिव्यू गवां दिया. रिव्यू गवाने के कारण भारत को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा .
राहुल ने कहा कि रिव्यू गवाने के बाद उन्हे लगता है कि काश वे रिव्यू नहीं लेते पर उस वक़्त उन्हे लगा कि शायद हो सकता है कि वे नॉट आउट हों.

 

हालांकि बाद में उन्होने कहा कि वे केवल सकारात्मक चीजों के बारे में सोच रहे हैं और उन्हे लगता है कि हर मुकाबला कुछ नया सिखाता है. उन्होने शॉट खेला, फिर रिव्यू लिया और वह गलत साबित हुआ. इससे उन्हे भविष्य के लिए सीख मिलेगी कि ऐसी परिस्थितियों के दौरान क्या करना है.

 

राहुल ने मध्य क्रम का बचाव किया

 

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्य क्रम के बल्लेबाजों का बचाव किया. राहुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारा मध्य क्रम लय में नहीं हैं. पिच मुकाबले के दौरान खराब होती गई और स्पिन का प्रभाव उसपर बढ़ता गया. मध्य क्रम में हम दिनेश कार्तिक को देख सकते हैं और केदार और अन्य बल्लेबाजों के साथ हुई साझेदारीयां भी देख सकते हैं. और निचले क्रम में आकर जडेजा और दीपक चहर ने भी काफी संघर्ष किया.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

The tie against Afghanistan will always stay in memories: KL Rahul

Published on: Sep 26, 2018 12:04 pm IST|Updated on: Sep 26, 2018 12:06 pm IST

Rahul says it is exciting to play against Afghanistan

KL Rahul who played a vital role in the match against Afghanistan in the Asia Cup by scoring 60 runs off 66 balls says that this match will stay in the memories and it was exciting to play against Afghanistan who according to Rahul are  are very competitive as a one-day and T20 side.

After restricting Afghanistan to 252 runs, India started solidly courtesy of Rahul and Ambati Rayudu’s 11o run opening partnership. But a disciplined bowling performance by spinners and some unfortunate umpiring decisions brought India’s middle order crashing down and in the end India could only secure a tie.

Image credits @ AFP / Getty

 I shouldn’t have taken the review: Rahul 

Rahul was adjudged LBW against Rashid Khan and the Indian batsman took a review which was eventually turned down by the third umpire. This proved fatal to the team as India was at the receiving end of some rough umpiring decisions in the later part of the innings.

Rahul said that obviously, looking back at it, he felt like he shouldn’t have taken the review but at that time, in the middle, he felt like maybe he was struck outside and he wanted to take that chance.

Also read: Its like winning when you tie with India: Afghan captain

However he looked at the positive side of the story and noted that everyone learns with it. The shot he played, the review that he took, he have to go back and maybe if it happens again he will be in a better position to know what to do.

Rahul defends middle order

At the same time the Indian opener refused to blame the middle order for failing to finish the game. He said he doesn’t think the team crumbled. He pointed out that when the ball starts slowing up and spinning like that, it is hard for middle order batsmen to come in and get the runs going. Rahul said  that DK played really well, few good partnerships with Kedar and, in the end, Jadeja and Deepak Chahar put up a decent fight.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article