अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने कहा, “भारत के साथ टाई करना भी जीतने की तरह ही है”

Published on: Sep 26, 2018 1:26 pm IST|Updated on: Sep 26, 2018 1:26 pm IST

अफ़ग़ानिस्तान मुकाबले के परिणाम को जीत की तरह देख रहा है 

एशिया कप के सुपर फोर स्टेज में हुआ अफ़ग़ानिस्तान और भारत का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. गौरतलब है कि काफी संघर्ष के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान इस मैच को केवल टाइ कराने में कामयाब हो पाया, पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ टाइ को भी जीत की तरह ही आँक रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान अश्गर अफगान ने कहा कि वे इस टाइ को भी जीत की तरह ही देखेंगे क्यूंकि भारत जैसी टीम जो कि आसानी से किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकती है, उनके आगे यह टाइ ,जीत के बराबर ही है.

 

मुकाबले के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने कहा कि यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छा और दर्शनीय मुकाबला था. उन्होने कहा कि यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए अच्छा संदेश हैं. हमने पूरी प्रतियोगिता में अच्छा खेल खेला और जाते हुए भी हम भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर के जा रहे हैं. मैं अपनी टीम पर गर्व महसूस करता हूं. उन्होने आगे कहा कि इसका सारा क्रेडिट उनकी टीम और खिलाड़ियों को जाता है.

 

यह अफ़ग़ानिस्तान के लिए इतिहास है : अश्गर अफगान

 

अफगानिस्तान के कप्तान अश्गर अफगान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारा प्रदर्शन पहले के किसी भी प्रदर्शन से अच्छा रहा. हमने अफगानिस्तान के लिए इतिहास बनाया है.

 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद नबी के शतक और अर्धशतक की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने कुल 252 रन का स्कोर बनाया, वहीं शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होने भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करने से रोका और उन्हे 252 रन पर ही समेट दिया. दुर्भाग्यवश अफ़ग़ानिस्तान इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, बाहर हो चुका हैं, वहीं भारत फ़ाइनल में अपनी जगह बना चुका है.
कप्तान ने की शहजाद की तारीफ 

 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं एक छोर पर मोहम्मद शहजाद ने पांव जमाए हुए थे. उन्होने 116 गेंद पर 124 रन बनाए और वे इस मुकाबले में टीम के हीरो साबित हुए.
कप्तान ने कहा कि आज हमने शहजाद को लय में देखा है और वे अक्सर इसी तरह खेलते हैं. दुर्भाग्य वश उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन आखिरी मुकाबले में आया.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Its like winning when you tie with India: Afghanistan captain

Published on: Sep 26, 2018 11:30 am IST|Updated on: Sep 26, 2018 11:30 am IST

Afghan considers the result as a win

The match between India and Afghanistan produced the most enthralling result in the Asia Cup as it ended in a tie. The Afghanistan cricketers are ecstatic with the result and are happy with the fact that they prevented a strong team like India from winning. Their captain Asghar Afghan said that his team will consider this result as a win. He stated that when you tie with a team like India, it’s like winning because they usually chase easily.

Speaking at the post-match presentation ceremony the skipper Asghar Afghan said that this result is good for the fans as well. He noted that his team played good cricket in Asia Cup. He further added that the way his team finished today, he is proud. He further added that the credit goes to the guys.

Image credits @ Associated Press

It is history for Afghanistan: Afghan

The skipper spoke about his experience of playing in the Asia Cup. He noted that they have never played such cricket before in Asia Cup and he considered this as history for Afghanistan.

Also read: Twitter hails Dhoni’s return as the skipper against Afghanistan in Asia Cup 

After scoring 252 runs in their 50 overs, Afghanistan restricted India to 252 runs and secured a tie in a match which technically had no consequence on the points table. India have already reached the finals while Afghanistan are crashed out of the team.

The skipper applauds Shahzad 

Mohammad Shahzad was the hero for Afghanistan in this game. The opener smashed 124 runs off just 116 balls to give the team a flying start.

Also read: Twitter congratulates Deepak Chahar, India’s latest debutant

The captain applauded the opening batsman and said that what we saw today was the real Shahzad. Afghan pointed out that the batsman played positive cricket on a spinning track. At the same time Afghan noted that unfortunately Shahzad’s best came in the last match.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article