SL-W VS IN-W DREAM 11 PREDICTION दूसरा T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 20, 2018 6:41 pm IST|Updated on: Sep 20, 2018 6:41 pm IST
India Women और Sri Lanka Women के बीच खेला गया पहला T20 मैच काफी उतार चढ़ाव से गुज़रा था। इस उतार चढ़ाव वाले मैच में अन्तः भारतीय टीम ने इसे अपने पाले में मोरने में कामयाब रही थी और पहला T20 मैच 13 रन से भारत के नाम रहा था। 5 मैचों की T20 सीरीज़ में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद अब बारी 21 सितंबर को खेले जाने वाले दूसरे T20 की है।
पहले T20 में श्रीलंकाई टीम की ओर से बेहतर बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही थी लेकिन 0हिर भी टीम लक्ष्य तक नही पहुचं पाई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 168 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन संघर्ष के बावजूद Sri Lanka टीम 155 तक ही पहुचं पाई थी। पहले मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा। भारतीय स्पिनरों ने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किये। सबसे कामयाब गेंदबाज Poonam Yadav रहीं जिनके खाते में 4 विकेट आए।
एक समय Sri Lanka की टीम लक्ष्य की ओर आसानी से जाती दिख रही थी और इसने पहले तीन ओवर में ही भारतीय गेंदबाज़ो की जम कर खबर लेते हुए 39 रन जोड़ लिए। Yasoda Mendis ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 12 गेंद में ही 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन जोड़ दिए थे। तीन इस लय को आगे तक नही ले जा सकि और अन्तः बाज़ी भारतीय टीम के खाते में आया।
SL-W VS IN-W TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
SL-W VS IN-W PLAYING 11
Sri Lanka
विकेटकीपर:Rebeca Vandort
बल्लेबाज़: Yasoda Mendis (संशय: Dilani Mandora)
ऑलराउंडर : Eshani Lokusuriyage, Chamari Athapaththu(c), Shashikala Siriwardene Hasini Perera
गेंदबाज: Udeshika Prabodhani, Sripali Weerakkody, Nilakshi de Silva, Sugandika Kumari (संशय: Inoka Ranaweera / Kavisha Dilhari)
India
विकेटकीपर: Taniya Bhatia
बल्लेबाज़ : Mithali Raj, Harmanpreet Kaur(c), Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Veda Krishnamurthy
ऑलराउंडर :Anuja Patil (संशय: Deepti Sharma)
गेंदबाज :Poonam Yadav, Radha Yadav, Mansi Joshi, Arundhati Reddy (संशय: Shikha Yadav)
SL-W VS IN-W DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:Taniya Bhatiya
बल्लेबाज़:Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Yasoda Mendis
ऑलराउंडर:Chamari Athapaththu, Anuja Patil
गेंदबाज:Poonam Yadav, Udeshika Prabodhani
SL-W VS IN-W DREAM 11 TEAM