इस पाकिस्तानी गेंदबाज को है उम्मीद, भारत के खिलाफ मुकाबले में हासिल करेगा 5 विकेट
Published on: Sep 17, 2018 4:07 pm IST|Updated on: Sep 17, 2018 4:22 pm IST
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उस्मान खान ने एशिया कप के आगामी भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले एक बड़ा बयान दिया है। इस पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज ने एक बयान में उम्मीद जताई है की आगामी मुकाबले में वह 5 विकेट हासिल कफ सकते है। ज्ञात हो की इस समय उस्मान खान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और पाकिस्तान टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलती है अधिक इज़्ज़त: उस्मान
उस्मान खान ने आगामी भारत पाकिस्तान मुक़ाबले पर बात करते हुए कहा की यह एक काफी बड़ा मौका है और यह मैच काफी महत्वपूर्ण भी रहने वाला है। भारत – पाकिस्तान मुकाबले में जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है उसे
काफी इज़्ज़त दी जाती है। इस पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने कहा की वह भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ टीम विकेट हासिल किया था और उम्मीद है की भारत के खिलाफ प्रदर्शन और बेहतर
होगा।
उस्मान खान का हालिया प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम की भिड़ंत Hong Kong के खिलाफ था जिसमें पाकिस्तान ने Hong Kong की टीम को बुरी तरह से मात दिया था। पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान ने तीन विकेट हासिल किये है। उस मैच में उस्मान खान का प्रदर्शन अच्छा था ऐसे में उनका यह बयान उत्साह से प्रेरित भी मालूम पड़ता है। ज्ञात हो की भारत-पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मैच खेला जाना है।
Hong Kong tried hard but there is no let up in the bowling with Pakistan. Were outgunned. Like the energy and pace of Usman Khan.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 16, 2018
इस मौके पर बात करते हुए उस्मान खान ने भारतीय टीम के बारे में भी बात की और भारतीय टीम को एक मज़बूत टीम माना। खान ने कहा की भारत दुनिया की नंबर 1 टीम हैं और टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उस्मान खान ने
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उत्साह और रोमांच पर बात करते हुए कहा की इन देशों के बीच होने वाले मैच को ले कर केवल खिलाड़ी ही नही बल्कि दर्शकों में भी कमाल का उत्साह देखा जाता है। दोनो देश के के मैच के
समय एक अलग तरह का ही जुनून देखने को मिलता है।
Usman Khan Shinwari player of the match ?#AsiaCup2018 ? #PAKvHK ? pic.twitter.com/RrQonliRWJ
— waqas ??? (@icricketfreak) September 16, 2018
https://twitter.com/being_meo/status/1041324932196696064
https://twitter.com/pirsaab/status/1041326992304558083