कोहली के न होने पर भिड़े स्टार और बीसीसीआई

Published on: Sep 17, 2018 3:47 pm IST|Updated on: Sep 17, 2018 3:48 pm IST

हुआ क्या था :
इस कहानी को पहली बार 17 सितंबर को मुंबई मिरर की तरफ से उठाया गया था। एशिया कप टीम में विराट कोहली की अनुपस्थिति का काफी प्रभाव है जितना आँखों से देखा जा सकता है उससे भी ज्यादा । मामला इस प्रकार
आगे बढ़ गया; सुनील मनोहर ने ब्रॉडकास्टर स्टार की तरफ से लिखा एशियाई क्रिकेट कौंसिल को (एसीसी) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) को की बीसीसीआई को मीडिया अधिकार समझौते
का पालन करना चाहिए ।

बीसीसीआई ने यह कहकर दलील दी कि सर्वश्रेष्ठ टीम को चुना गया था और चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का अधिकार किसी को नहीं ।

मनोहर ने पत्र में लिखा था कि एमआरए के कारण एसीसी का कुछ कर्तव्य था । सच्चाई ये है की बेस्ट टीम एशिया कप के लिए नहीं जा रही है जिससे ब्रॉडकास्टर के बिज़नेस पर भी असर पड़ेगा |

गलती कहाँ हुई

स्टार ने कहा कि एशिया कप से 15 दिन पहले घोषित की गयी टीम जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक की अनुपस्थिति है जिसकी वजह से टूर्नामेंट की कमाई मै असर पड़ेगा।

https://twitter.com/visheshkoul7/status/1041573251254648832

स्टार प्रतिनिधि ने कहा कि 2 9 जून 2017 के एमआरए के अनुसार, एसीसी को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि भारत के साथ भाग लेने वाले देशों की सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम एशिया कप में खेलें। उन्होंने आगे कहा कि यह
बीसीसीआई के मीडिया सलाहकार और एमएसके प्रसाद जैसे वरिष्ठ चयनकर्ताओं के बयान से पता चला था कि 'उपलब्ध' होने के बावजूद विराट को आराम दिया गया था।

स्टार ने बस घोषणा की कि विराट हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहा है और कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उनकी उपस्थिति या अनुपस्थिति एक खेल के नतीजे पर काफी प्रभाव डाल सकती है। बीसीसीआई के सीईओ

राहुल जोहरी ने सुनिश्चित किया कि विराट की अनुपस्तिथि के बावजूद बेस्ट टीम को एशिया कप के लिए भेजा गया। और इसकी पूरी जिमेदारी बीसीसीआई चयन समिति की है ।

एसीसी ने घोषित किया कि वह कोहली के आराम पर चर्चा करना चाहता था। एसीसी ने घोषणा की, कि बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन किया गया था, एसीसी एमआरए के साथ शिकायत कर रहा था लेकिन अब इस मुद्दे का हल निकाल लिया गया है |

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Kohli’s absence leads to war between Star and BCCI

Published on: Sep 17, 2018 1:23 pm IST|Updated on: Sep 17, 2018 1:23 pm IST

Recap

This story was first picked up by Mumbai Mirror on 17th September. It stated that there was more to the absence of Virat Kohli from the Asia Cup squad than meets the eye. The matter proceeded thus; Sunil Manohar wrote on behalf of broadcaster Star to Asian Cricket Council (ACC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) asking BCCI to follow the Media Rights Agreement (MRA).

BCCI contended by saying that the best squad was picked and no one had the right to influence the selection procedure.

Manohar had written in the letter that the ACC was under some obligation owing to the MRA. The fact that the best possible Indian team would not be going for the Asian Cup would have serious ramifications on the business of the broadcaster.

What went wrong

Star stated that the absence of one of the world’s best batsmen from the Asia Cup being announced only 15 days before the tournament will affect their ability to generate income from the tournament.

https://twitter.com/visheshkoul7/status/1041573251254648832

The Star representative stated that as per the MRA dated 29th June 2017, the ACC is required to ensure that the best available teams from the participating nations including India play in the Asia Cup. They further stated that it was revealed from BCCI’s media advisory as well as statements by senior selectors like MSK Prasad that Virat was rested despite being ‘available’.

Also read: ‘Hope I’ll get a 5-fer against India’

The situation now

Star simply declared that Virat has been one of the best players in the recent past and that his presence or absence as a captain and a player can drastically influence the outcome of a game. BCCI CEO Rahul Johri assured that though Kohli would remain absent, the best available team was picked. He cleared that the decision about the squad is the sole prerogative of the BCCI Selection Committee.

This response came soon after ACC declared that it wanted to discuss the resting of Kohli. ACC declared that since BCCI assured that the best available team had been selected, ACC was being compliant with the MRA and the issue was solved.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article