TKR VS GUY DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग फ़ाइनल TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 15, 2018 11:45 pm IST|Updated on: Sep 15, 2018 11:46 pm IST
![](https://images.indiafantasy.com/wp-content/uploads/20220724080420/TKR-VS-GUY-1024x535-1-1024x535-1-1024x535-1-1024x535-1.jpg)
केरेबियन प्रीमियर लीग लीग अपने 38 दिन के सफर को तय करता हुआ अंतिम दिन तक आ पहुंचा है। टूर्नामेंट के दो फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं और अब टूर्नामेंट के इस संस्करण का विजेता भी जल्द ही मिल जाएगा। टूर्नामेंट के फाइनल में Trinbago Knight Riders और Guyana Amazon Warriors की टीमें आमने सामने होगी। फाइनल मैच सोमवार, 17 सितंबर को ब्रायन लारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैम्पियन Trinbago Knight Riders ने अपने अभियान की शुरुआत इस सीज़न भी एक चैम्पियन की तरह करने में कामयाब रही और टीम अधिकांश मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते आई है। अंतिम के तीन में से दो मुकाबले में इसे हार मिली है लेकिन टीम ने क्वालीफायर 2 में जीत हासिल कर के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने में कामयाब रही थी। अब टीम इस खिताबी मुकाबले में किसी प्रकार की गलती करने से बचेगी और हर हाल में फिर से खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर Guyana Amazon Warriors की टीम CPL T20 Final में पहली बार पहुँचने में कामयाब हुई है। इसने पहले क्वालीफायर मुकाबले में Knight Riders की टीम को Amazon Warriors ने एक नज़दीकी मुकाबले में 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। अब Amazon Warriors पहली बार फाइनल मुकाबले में खेलने उतरी है ऐसे में टीम जीत के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाएगी।
TKR VS GUY TEAM NEWS
• किसी भी टीम में चोट की समस्या नही है ऐसे में दोनो टीम अंतिम मुकाबले में सर्वश्रेठ प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी।
TKR VS GUY PLAYING 11
TKR
विकेटकीपर: Denesh Ramdin
बल्लेबाज़ : Brendon McCullum, Darren Bravo, Colin Ingram, Colin Munro
ऑलराउंडर : Dwayne Bravo(c), Sunil Narine, Kevon Cooper (संशय:Javon Searles)
गेंदबाज :Khary Pierre,Ali Khan, Fawad Ahmed
Guyana Amazon Warriors
विकेटकीपर:Luke Ronchi
बल्लेबाज़:Chadwick Walton, Shimron Hetmyer,Sherfane Rutherford,Cameron Delport,Jason Mohammed
ऑलराउंडर :Sohail Tanvir,Chris Green(C)
गेंदबाज :Imran Tahir,Rayad Emrit, Romario Shepherd (संशय:Keemo Paul)
TKR VS GUY DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:Dinesh Ramdin
बल्लेबाज़:Brendon MacCullum,Colin Munro, Shimron Hetmyer
ऑलराउंडर: Dwayne Bravo
गेंदबाज:Imran Tahir, Fawad Khan
TKR VS GUY DREAM 11 TEAM