देखिये धोनी से मिले पाकिस्तानी खिलाड़ी, हाथ मिलाकर नेट्स पर बातें की!
Published on: Sep 15, 2018 3:01 pm IST|Updated on: Sep 15, 2018 3:01 pm IST
भारतीय खिलाड़ियों से नेट अभ्यास के दौरान मिले पाकिस्तानी खिलाड़ी
यूँ तो एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से ही हो जायेगी पर सभी को इंतजार 19 सितंबर का है जब पाकिस्तान बनाम भारत का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जायेगा. गौरतलब है कि सबकी नजरें पूर्व भारतीय विश्वकप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रहेंगी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुकाबला काफी बड़े स्तर का होगा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि यह कड़ा मुकाबला है और दोनों ही टीमें चिर प्रतिद्वंद्वी हैं पर खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मिलकर खेल भावना के तहत खुशी जताई.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों के रवैये से तो यही समझा जा रहा है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम जहां नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे वहीं पाकिस्तान टीम के सदस्य भी कुछ ही दूरी पर अभ्यास कर रहे थे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपना अभ्यास सत्र ख़त्म करके भारतीय कैंप की ओर रुख किया और भारतीय पूर्व कप्तान से मिले.
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पूर्व भारतीय कप्तान से हाथ मिलाया और कुछ देर तक बात भी की.
शोएब मलिक ने महेंद्र सिंह धोनी से बात की
धोनी जब अभ्यास सत्र के बाद बैठकर आराम कर रहे थे तब शोएब मलिक ने आकर उनसे बात की.
उन्होने काफी देर तक बात की.
देखिए वीडियो जब शोएब मलिक ने की धोनी से बात :-
#WATCH: Mahendra Singh Dhoni and Shoaib Malik meet during practice in Dubai ahead of #AsiaCup2018. India and Pakistan to play each other on September 19. pic.twitter.com/KGchi5qilJ
— ANI (@ANI) September 14, 2018
शोएब मलिक ने कहा कि मैदान पर हम प्रतिद्वंदी है, मैदान के बाहर दोस्त हैं
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान और भारत के खिलाडी मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी हैं और जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. लेकिन इसके उलट मैदान के बाहर हम सभी दोस्त हैं और यहा तक की हम खाना भी साथ बैठकर खाते हैं.
उन्होने यह भी कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले अक्सर काफी बड़े स्तर के होते हैं और यह केवल इन्ही दो देशों के लिए ही नहीं, पूरे विश्व के लिए अक्सर दिलचस्प होते हैं. गौरतलब है कि इन मुकाबलों से अक्सर ही भारत और पाकिस्तान की आवाम के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं.
क्रिकेट प्रेमियों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.
https://twitter.com/MSDhoniNet/status/1040808008299638785
INDIA AND PAKISTAN practiced alongside one another this morning??
DHONI called SHOAIB MALIK over and asked him to provide them with some spinners from the net ?? Great atmosphere for both sides #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/e7QB4kDnPO— Mission Daily Updates (@Mishi827) September 14, 2018
Shoaib malik meet with @msdhoni TOday during practice….when malik meet with him malik give a big respect to dhoni to remove from head.. welldone@TheRealPCB @BCCI pic.twitter.com/eL2ut4HQ4X
— Shafi Shehzad (@ShafiUOfficial) September 14, 2018