सिडल को टीम में बुलाया गया ; फिंच पदार्पण करेंगे, पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम की हुई घोषणा
Published on: Sep 11, 2018 4:18 pm IST|Updated on: Sep 11, 2018 4:18 pm IST
सिडल और फिंच को टीम में बुलाया गया
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पीटर सिडल को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में वापस बुला लिया. यह शृंखला यूऎई में खेली जायेगी. गौरतलब है कि तेज गेंदबाज सिडल ने अपना आखिरी मुकाबला दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्हे जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में टीम में शामिल किया गया.
चयनकर्ताओं ने सीमित ओवर के मुख्य खिलाड़ी आरोन फिंच को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, वे उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका अब तक पदार्पण नहीं हुआ है.
बर्न्स, मैक्सवेल और हैंड्सकॉम्ब को टीम से बाहर किया गया
ऑस्ट्रेलिया के विवादित दक्षिण अफ्रीकी दौरे के सदस्य रहे, जो बर्न्स को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के घरेलू कप्तान ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया. हेड मौजूदा वक़्त में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेल रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में दो बड़े नाम जो गैरमौजूद थे वे थे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल. गौरतलब है कि ये भी विवादित टीम का हिस्सा थे और इन्हे टीम से बाहर किया गया है. चयन समिति के चेयरमैन, ट्रेवर होंस ने बर्न्स, मैक्सवेल और रिचर्डसन के बाहर जाने के कारण को बताया. उन्होने कहा कि,
“जो, पीटर और मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी थे जिनके नाम पर हमने चर्चा की थीं, पर वहां की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए, और कठिन मुकाबले को ध्यान में रखते हुए, उन्हे बाहर बिठाया गया.”
होंस ने कहा कि, ” वे सभी टेस्ट क्रिकेट की रेडार पर थे, पर उन्होने अपनी घरेलू टीमों के लिए प्रदर्शन नहीं किया, और वे बड़े सीजन का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. ““रिचर्डसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. और उन्होने दिए गए मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. और हम आने वाले समय में उन्हे सीमित ओवर के क्रिकेट में, अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं. “
उम्दा तेज गेंदबाज
बुल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज मारनुस को मैट रेनशॉ के कवर के रुप में टीम में शामिल किया गया है. ब्रेंडन डॉगट जो कि मौजूदा वक़्त में भारत के खिलाफ ए टीम के लिए खेल रहे हैं, उन्हे माइकल नासिर और जॉन हॉलैंड के साथ टीम शामिल कर लिया गया है.
होंस ने कहा कि, ” ब्रेंडन काफी दर्शनीय गेंदबाज हैं. वे तेज गेंदबाज हैं और उनमें विकेट लेने की क्षमता है. वे मिचेल स्टार्क के लिए एक सहायक गेंदबाज के तौर पर काफी उपयुक्त हैं. उन्हे क्वीन्सलैंड और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.”
पेन को कप्तान नियुक्त किया गया है और उनके पदार्पण की घोषणा होना अभी बाकी है. ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे को एक अभ्यास मैच के साथ शुरूआत करेगा. यह अभ्यास मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ 29 सितंबर से खेला जाएगा. गौरतलब है कि पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से खेला जाएगा.
पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :-
टिम पेन(कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, माइकल नासिर, मैट रेनशॉ, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, ऐशटोंन अगर, ब्रेंडन, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, जॉन, उस्मान ख्वाजा, मारनुस.