एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि पंत टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे!

Published on: Sep 10, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Sep 10, 2018 1:41 pm IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर, ऋषभ पंत के लिए उम्मीद जताई हैं. उन्होने कहा कि पंत आने वाले वक़्त में निश्चित ही अच्छा करेंगे, यदि आप खिलाड़ियों पर करियर की शुरुआत में निर्णय थोपेंगे तो यह उनकी मानसिक पटल पर घात करेगा.

 

पुणे में एक प्रोमोशनल ब्रांड के एवेंट में गिलक्रिस्ट ने भारतीय विकेट कीपिंग विकल्पों पर बातचीत की. उन्होने कहा कि मैं यह मानता हू की महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के बाद टीम पर खासा असर पड़ा है, और मैनेजमेंट को काफी समय लगेगा उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढने में.

 

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि खिलाड़ियों पर दबाव बनाना उनके प्रदर्शन में कमी करता है. हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि पंत टेस्ट में अच्छा करेंगे.

 

पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शेन वॉर्न का उदाहरण देते हुए समझाया. यह शेन वॉर्न की तरह ही है. ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने कहा कि शेन वॉर्न के जाने से ऑस्ट्रेलिया के टीम में काफी खालीपन आ गया है, और शेन वॉर्न की काबिलियत जिसे रिप्लेस करना लगभग नामुमकिन है, इसका कारण है.
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, भारत के साथ भी यही हुई था जब चारो बड़े बल्लेबाजों ने सन्यास ले लिया था. उनकी जगह को भरना काफी मुश्किल है, और धोनी जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज पाना और भी मुश्किल.

 

दिनेश कार्तिक को रिद्धिमान साहा कि जगह शामिल किया गया, और ऋषभ पंत को फिर दिनेश कार्तिक की जगह टीम में मिली. पंत ने अपने डेब्यू मैच में खासा धमाल मचाया और अपनी दूसरी ही गेंद में लंबा छह जड़कर उन्होने रिकॉर्ड बना लिया,उसके बाद रिकॉर्ड कैच लेने का भी रिकॉर्ड उन्होने अपने नाम किया.

 

हालांकि पहले मैच के बाद पंत का रिकॉर्ड केवल खराब हुआ है, वे पहले मुकाबले जैसा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी को भी स्कैनर के अंडर पाया गया. मौजूदा टेस्ट मैच में भारत ने 35 रन केवल बाइस के दिए, जो कि टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा है.

 

चूंकि तीनों कीपर एक जैसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं, देखना यह होगा कि किसे ऑस्ट्रेलिया में कीपिंग के लिए उतारा जाता है. एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार पंत को मौके मिलने चाहिए.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Gilchrist comes in defence of Pant

Published on: Sep 10, 2018 11:23 am IST|Updated on: Sep 10, 2018 12:42 pm IST

Former Australian wicket-keeper Adam Gilchrist has hoped that India’s latest Test wicket-keeper, Rishabh Pant gets a nice run with the Test side as Gilchrist believes that if you churn through players too quickly, it can leave a psychological scar on their minds.

Gilchrist was speaking at a promotional event of a brand at Pune when he opened up about India’s wicket-keeping options. He admitted that the retirement of MS Dhoni has left a big void in the team and it will take some time for the management to find the right fit.

Gilchrist said that chopping and churning players limits their efforts in producing their best.So he is hopeful that Pant gets a nice run with the Test side.

The former left-hand batsman used example of Shane Warne to prove his point. He said that it is like when Shane Warne finished. The Aussie pointed out that it left such a big hole in the team because of the quality of player and person that Shane was.

Gilchrist drew parallels and said that it was the same in India when the big batting four departed. And then he concluded that they’re not easy gaps to fill, and said that Dhoni is been as good as any in the keeper-batsman category.

Rishabh Pant was drafted in the Test team due to the failures of Dinesh Karthik who was replacing Wriddhiman Saha, India’s de facto wicket-keeper in Tests. Pant made his debut in the 3rd Test and straightaway made headlines for hammering a six on the very second ball he faced in Tests and for taking record number of catches behind the wicket.

But since then the graph has stopped low for the youngster as he failed to deliver any substantial performance with the bat while his wicket-keeping has come under the scanner too. In the on-going fifth Test against England, India gave away 35 byes, the most ever in their Test history.

Image credits @ Getty

Thus, the question of who will keep wickets in Australia later in the year has surfaced again. But Gilchrist feels that Pant deserves more chances.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article