“द्रविड़ से बात करके मेरी नर्वसनेस कम हुई” – हनुमा विहारी.
Published on: Sep 10, 2018 12:22 pm IST|Updated on: Sep 10, 2018 12:22 pm IST
“मैंने उन्हे पदार्पण के एक दिन पहले कॉल किया, मैंने उन्हे बताया कि कल मैं डेब्यू कर रहा हूं, उन्होने कुछ दो मिनट मुझसे बात की और अपने विचार मुझे बताये. मुझे लगता है कि उनके कारण ही मेरी नर्व में मदद मिली. वो प्रेरक शब्द एक दिग्गज व्यक्ति के थे इसलिए मुझे काफी मदद मिलीउन्होने कहा कि तुम अच्छा करोगे. तुम्हारे अंदर प्रतिभा है, धैर्य है और मानसिक क्षमता है. मैदान पर जाओ और खेल को जियो. मैं उन्हे श्रेय दूंगा क्योंकि भारत ए के साथ मेरी यात्रा में ही मैंने काफी कुछ सीखा, वह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण थी. मैंने वहां प्रदर्शन किया और उसका कारण उनकी गाइडेंस है. “
“जहां तक था, मुझे दबाव महसूस हुआ. मैं काफी ज्यादा नर्वस था और नर्वस व्यक्ति अंवांछित चीजे करता है. जहां तक मुझे लगता है कि शनिवार को लगभग किसी गेंद ने मुझे इतना परेशान नहीं किया. विराट ने मेरी काफी मदद की, ताकि मैं आराम से खेल सकूं. हालांकि जब मैं सैटल हो गया तब विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मजेदार और दिलचस्प था. “
” अगर मुझे आईपीएल में मौका मिला तो मैं जरूर खेलूंगा. पर भारतीय टीम तक पहुंचाने का केवल रास्ता मुझे घरेलू क्रिकेट मिला. मुझे पहचान बनाने के लिए ज्यादा रन बनाने हैं. और मैं आंध्रा प्रदेश से आता हूँ और लोग इन राज्यों के बारे में ज्यादा नहीं जानते. तो मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर, धैर्य के साथ बल्लेबाजी करूं. “