MAL VS SIN DREAM 11 PREDICTION एशिया कप क्वालीफायर 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Sep 3, 2018 1:03 am IST|Updated on: Sep 3, 2018 1:03 am IST

एशिया कप क्वालीफायर टूर्नामेंट 2018 के अगले लीग मुकाबले में मेज़बान टीम Malaysia टूर्नामेंट में अब तक सबसे फिसड्डी साबित हुई Singapore के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला मंगलवार, 4 सितंबर को Kinrara Academy Oval में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के इस मुकाबले में उतर रही दोनो प्रदर्शन की बात करें तो मेज़बान टीम Malaysia अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने में कामयाब रहा था। पहले मैच में Malaysia का मुकाबला Hong Kong के खिलाफ था। खेले गए इस पहले मुकाबले में Malaysia टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई लेकिन इसके बाद खेले गए दो मुकाबले में मेज़बान टीम अपने जीत की लय को बनाए रखने में कामयाब नही हो सकि और इसने अपने अगले दोनो मुकाबले गंवा दिए। अब मेज़बान टीम की कोशिश इस अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करने की होगी।

दूसरी ओर इस मैच की दूसरी टीम Singapore के लिए टूर्नामेंट खास साबित नही हो सका और टूर्नामेंट में अब तक टीम के पास भाग लेने के अलावा कोई दूसरी सुखद यादें अब तक नही मिल सकि है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जो भी मुकाबले खेले हैं उन सभी में Singapore हारने वाली ही साइड साबित हुई है। इसे लगातार मुकाबले में हार का सामना करना परा है। अब जब की यह इनका अंतिम लीग मुकाबला है ऐसे में टीम विजयी विदाई लेने की कोशिश करेगी।

 

 

MAL VS SIN TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

MAL VS SIN PLAYING 11

Malaysia

विकेटकीपर: Shafiq Sharif

बल्लेबाज़ : Anwar Arudin, Virandeep Singh Muhamad Syahadat

ऑलराउंडर : Ahmad Faiz, Sharvin Muniandy

गेंदबाज : Suharril Fetri,Syazrul Idrus, Muhammad Anwar (संशय:Abdul Rashid, Pavandeep Singh, Pavandeep Singh)

 

 

Singapore

विकेटकीपर : Chetan Suryawanshi

बल्लेबाज़ : Anish Paraam,Abhiraj Singh (संशय: Rezza Gaznavi,Arjun Mutreja)

ऑलराउंडर : Rohan Rangarajan, Manpreet Singh

गेंदबाज : Selladore Vijayakumar (संशय: Aryaman Sunil,Aalap Asurlekar,Anantha Krishna)

 

 

MAL VS SIN DREAM 11 KEY PLAYERS

Malaysia

•Anwar Arudin
•Virandeep Singh
•Shafiq Sharif
•Idrus

 

Singapore

•Chetan Suryavanshi
•Abhiraj Singh
•Rohan Rangarajan
•Anish Paraam

 

MAL VS SIN DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article