HT VS BB DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 30, 2018 4:24 pm IST|Updated on: Aug 30, 2018 4:24 pm IST
कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग 2018 के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद Hubli Tigers की टीम शुक्रवार , 31 अगस्त को होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Bengaluru Blasters के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इस मैच का भी आयोजन SNR Wadiyar मैदान पर ही होगा।
Hubli Tigers टूर्नामेंट के आंरभ से ही बेहतरीन लय में दिखी है। इसने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए अपने तीनो मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। तीन मैच में जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।इसके दो मुकाबले और खेले जाने बाकी है ऐसे में अब टीम की कोशिश आने वाले मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने की होगी।
दूसरी ओर Bengaluru Blasters की टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नही हो सका है। इसने अब तक अपने प्रदर्शन से समर्थकों को निराश ही किया है। इसने अबतक अपने टीम मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो मुकाबले में इसे हार का सामना करना परा है जबकि अंतिम मुकाबला जो की Bijapur Bulls के खिलाफ था, वह मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था।
HT VS BB TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
HT VS BB PLAYING 11
Hubli Tigers
विकेटकीपर: AM Kiran
बल्लेबाज़ : Mohammed Taha, Sujit N Gowda, Abhishek Reddy
ऑलराउंडर : Vinay Kumar, Praveen Dubey, Kranthi Kumar
गेंदबाज : Darshan MB, Suraj Seshadri, Mahesh Patel, Parikshith Shetty
Bengaluru Blasters
विकेटकीपर : M Vishwanathan
बल्लेबाज़: Robin Uthappa, Pavan Deshpande, KB Pawan
ऑलराउंडर : Bharath Devaraj, Arshdeep Singh Brar
गेंदबाज : Manoj S Bhandage, Abhishek Bhat, V Koushik, Anand Doddamani, Mitrakanth Yadav
HT VS BB DREAM 11 KEY PLAYERS
Hubli Tigers
• Mohammad Taha वब तक खेले गए 2 मुकाबले में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं और अच्छे लय में दिख रहे हैं।
• टीम की ओर से अबतक सबसे सफल गेंदबाज Mahesh Patel रहे हैं।
Bengaluru Blasters
• Uthappa, Arshdeep और Deshpand Blasters की ओर से काफी रन बनाए हैं।
• टीम की गेंदबाज़ी Bhandage पर निर्भर करेगी।
HT VS BB DREAM 11 TEAM