COL VS DAM DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Aug 29, 2018 4:28 pm IST|Updated on: Aug 29, 2018 4:28 pm IST
श्रीलंका डोमेस्टिक T20 के अंतिम लीग मुकाबले में इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बेहतरीन टीम साबित हुई दो टीमें मुकाबले के लिए उतरेगी। अंतिम लीग मुकाबले में Colombo की टीम का सामना Dambulla की टीम से होगा। यह मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा जो की दिन का दूसरा मुकाबला होगा।
श्रीलंका डोमेस्टिक T20 में Colombo टीम का सफर अब तक बेहतरीन रहा है। इस टीम ने टूर्नामेंट में अब तक लीग स्तर के अपने 4 मुकाबले खेल लिए हैं और अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर टीम ने खेले गए चारो मुकाबले में विरोधियों को हर मौकों पर चित करते हुए बेहतरीन जीत करने में कामयाब रही है। टीम ने लगातार 4 मुकाबले जीतते हुए पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है साथ ही इसने अपना स्थान टूर्नामेंट के फाइनल में भी सुरक्षित कर लिया है।
दूसरी ओर Dambulla की टीम का सफर भी अन्य टीमों के मुकाबले बेहतर रहा हैं। इसने भी खेल में निरन्तरता दिखाई है। अबतक लीग स्तर के 4 मुकाबले खेल चुकी Dambulla की टीम को केवल एक मुकाबले में ही हार का सामना करना परा हैं। टीम ने तीन मुकाबले जीतते हुए पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनाए हुए है। टीम के फाइनल में भी खेलना तय हैं। इस मुकाबले में Dambulla की कोशिश पिछले मुकाबले में Colombo के हाथों मिली हार का बदला लेने की होगी।
COL VS DAM TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS DAM PKAYING 11
संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS DAM DREAM 11 KEY PLAYERS
COLOMBO
• Upul Tharanga टीम की ओर से 302 के साथ टीम ही नही बल्कि अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
• Akila Dhananjaya ने अब तक 4 मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं।
DAMBULLA
• Priyanja और Gunathilaka ने अब तक इस टीम की बल्लेबाज़ी को संभाला हुआ है।
• Hasaranga और Gunathilaka ने अब तक 5 मैच में 7 विकेट निकाले हैं।
COL VS DAM DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।