COL VS GAL DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Aug 25, 2018 4:06 pm IST|Updated on: Aug 25, 2018 4:06 pm IST
श्रीलंका डोमेस्टिक T20 में रविवार के डबल हेडर मुकाबले में पहले मुकाबले में, Colombo और Galle की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट के 7वां मुकाबला होगा। दोनो टीमों के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो Colombo बेहतरीन खेल दिखाते हुए आई है जबकि Galle का प्रदर्शन काफी लचर रहा है। टीम अब तक संघर्ष ही कर रही है।
Galle की टीम के लिए इसकी बल्लेबाज़ी अबतक चिंता का विषय बनी हुई है। इनके बल्लेबाज़ों का पिछले दोनो मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोई भी बल्लेबाज़ लय में नही दिखे हैं जिस कारण टीम बड़े स्कोर बनाने में अब तक नाकाम रही है। टीम में Niroshan Dickwella , Kushal Mendis, Dimuth Karunaratne , Dhananjaya de Silva जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो की श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य हैं फिर भी यहां प्रदर्शन नही कर पाए हैं।
दूसरी ओर Colombo की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम के खिलाड़ियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए अच्छे से निभाया है। टीम ने एकजुट हो कर प्रदर्शन किया है जिसका नतीजा रहा है की टीम की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी बेहतरीन रही है। टीम पहले ही दो मुकाबले जीत चुकी है ऐसे में संघर्ष कर रही विरोधी के सामने टीम निश्चित रूप से जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगा।
COL VS GAL TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
COL VS GAL PLAYING 11
Colombo
विकेटकीपर: Dinesh Chandimal(c)
बल्लेबाज़ : Shamu Ashan, Chathuranga de Silva, Mahela Udawatte, Upul Tharanga
ऑलराउंडर : Jeevan Mendis, Shehan Jayasuriya
गेंदबाज : Lahiru Madushanka, Akila Dananjaya, Kamindu Mendis, Asitha Fernando
Galle
विकेटकीपर : Niroshan Dickwella
बल्लेबाज़ : Angelo Perera , Dimuth Karunaratne , Kusal Mendis
ऑलराउंडर : Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay , Dhananjaya de Silva
गेंदबाज : Suranga Lakmal(c), Prabath Jayasuriya, Kasun Rajitha (संशय : Dushmantha Chameera / Lahiru Kumara)
COL VS GAL DREAM 11 KEY PLAYERS
GALLE
• Niroshan Dickwella
• Dimuth Karunaratne
• Kusal Mendis
• Angelo Perera
COLOMBO
• Upul Tharanga
• Shehan Jayasuriya
• Akila Dhananjaya
COL VS GAL DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।