WOR VS GLO DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 24, 2018 9:28 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 9:28 pm IST

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अंतिम दौर के मुकाबले शुरु ही चुके हैं इस कड़ी में फिलहाल क्वाटर फाइनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वाटर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दो बेहतरीन टीम साबित हुई टीमें आमने सामने होगी। तीसरे क्वाटर फाइनल में Worcestershire Rapids और Gloucestershire की टीम आमने सामने होगी।

इन दोनो टीमों ने यहां तक अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है। Worcestershire Rapids की बात करें तो इनसे अपने 14 मुकाबले में से 9 में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में खुद को सुरक्षित करने में कामयाब हुई है। Rapdis ही नॉर्थ ग्रुप में पहले नंबर की टीम थी।

Rapids अंतिम लीग मुकाबला Birmingham Bears से था जिसमें Rapids ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में Rapids के कप्तान Moeen Ali ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और ताबड़तोड़ तरीके से मात्र 56 गेंद में ही 115 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

दूसरी ओर Gloucestershire की बात करें तो इसने भी लीग स्तर के मुकाबले में कुल मिला कर बेहतर प्रदर्शन किया जिस कारण यह टीम खुद को टूर्नामेंट के अगले राउंड यानी प्लेऑफ तक लाने में कामयाब रहा है। Gloucestershire के अंतिम लीग स्तर के मुकाबले की बात करें तो इसका अंतिम मुकाबला Hampshire के खिलाफ था जिसमें इसे 6 विकेट से हार का सामना करना परा था।

 

WOR VS GLO TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

WOR VS GLO PLAYING 11

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

WOR VS GLO DREAM 11 KEY PLAYERS

WORCESTERSHIRE

• Joe Clarke , Callum Ferguson के नाम क्रमशः 345 और 326 रन दर्ज हैं।

• अंतिम मुकाबले में Moeen Ali ने भी शतक लगाया था।

• टीम की गेंदबाज़ी Patrick Brown संभालेंगे। इनके नाम अब तक 13 मैच में 27 विकेट दर्ज हैं।

 

GLOUCESTERSHIRE

• कप्तान Micahel Klinger ने 407 जबकि Lan Cockbain ने 327 र्म बनाए हैं।

• David Payne और Benny Howell ने मिल कर 32 विकेट निकाले हैं।

 

 

WOR VS GLO DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article