GAL VS KAN DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Aug 24, 2018 7:02 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 7:02 pm IST

KAN vs GAL Dream11

श्रीलंका डोमेस्टिक T20 लीग का अगल मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच होने जा रहा है जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट मे अब तक एक भी जीत हासिल नही हो सकी है। यह मैच Galle और kandy टीम के बीच खेला जाएगा। दोनो टीमों ने टूर्नामेंट में अबतक कोई मुकाबला नही जीता है ऐसे में एल बाद साफ है की इस मुकाबले से दोनो में से किसी एक टीम के नाम एक जीत ज़रूर जुड़ सकता है।

दोनो टीम अब तक अपने 2 मुकाबले खेल चुकी है।galle ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत Colombo के खिलाफ किया था जिसमें Galle को 90 रन की बुरी हार का सामना करना परा था। Galle को अपने दूसरे मुकाबले 95 रन की बड़ी हार मिली थी।

Kandy का पहला मुकाबला Dambulla के खिलाफ था जिसमें 18 रन की हार का सामना करना परा था। kandy का दूसरा मुकाबला Colombo के खिलाफ था। यह सुपर ओवर तक गया लेकिन यहां भी दोनो टीम के स्कोर बराबर हो गए इस स्तिथि में कम विकेट खोने के आधार पर Colombo को विजेता घोषित कर दिया गया।

 

GAL VS KAN TEAM NEWS

• Galle की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप रही है ऐसे में बल्लेबाज़ी में कुछ बदलाव संभव है।

• Kandy का अंतिम मुकाबला बराबरी पर छूटा था और इसके भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक था ऐसे में बदलाव की संभवना कम ही है।

 

 

GAL VS KAN PKAYING 11

Galle

विकेटकीपर: Niroshan Dickwella

बल्लेबाज़ : Kusal Mendis, Angelo Perera, Dimuth Karunaratne (संशय: Jehan Daniel)

ऑलराउंडर : Dhananjaya de Silva, Asela Gunaratne, Jeffrey Vandersay

गेंदबाज : Kasun Rajitha, Suranga Lakmal(c), Prabath Jayasuriya (संशय: Dushmantha Chameera, Lahiru Kumara)

 

Kandey

विकेटकीपर: Kusal Perera/Sadun Weerakody

बल्लेबाज़ : Lahiru Thirimanne, Bhanuka Rajapakasa, Charith Asalanka

ऑलराउंडर : Sachith Pathirana, Thikshila de Silva, Dasun Shanaka(c) (संशय: Angelo Mathews)

गेंदबाज : Malinda Pushpakumara, Lasith Malinga, Lahiru Gamage (संशय: Chamika Karunaratne / Vishwa Fernando)

 

 

GAL VS KAN DREAM 11 KEY PLAYERS

GALLE

•Angelo perera
•Kusal Mendis
•Dhananjaya de Silva
•Kasun Rajitha

 

KANDY

•Thiksila de Silva
•Lahiru Thrimanne
•Laaith Malinga
•Milinda Pushpakumar

 

GAL VS KAN DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article